Monday, 23 June 2014

स्वविचारमाला


_______________________________________
______________________________________
 __________        स्वविचारमाला   __________  

२२ जून २०१४.
(१) 
" जब  तक सर्व सामान्य नागरिक राजनितिक परिवेश से प्रत्यक्ष या 
अप्रत्यक्ष जुडे रहेंगे और अपने संवैधानिक नागरिक अधिकार तथा 
कर्तव्य पर सच्चा व्यवहार नही करेंगे तब तक सभी दलों के कुछ 
(बहुसंख्य) राजनेता अपने दो-मुंही व्यवहार और स्वार्थ भरे आचरण में 
बदलाव लाए यह संभव नहीं है । "


फिर भी यह याद रखकर व्यवहार करना ही होगा कि " जो भी शासक 
राजसत्ता मे हो, उस शासक के लिए या विरोधी पक्ष के लिए नहीं, अपितु 
देशहित में शासन द्वारा लिये गये निर्णय को महत्व देकर शासन - 
प्रशासन को सहयोग करना नागरिक धर्म होगा ।"

..............  चन्द्रकांत वाजपेयी, जेष्ठ नागरिक

एवं गैर राजनीतिक सासामाजिक 
कार्यकर्ता, औ.बाद

________________________________________________
________
______________________________________________
_________________________________________________________________________________
__________        स्वविचारमाला   __________  

२२ जून २०१४.
(२) 
पुरे भारत में रेलवे किराया वृधि का विरोध हो रहा हे लेकिन 

नेपानगर वाले खुश हे,
पहले खंडवा - बुरहानपुर जाते थे बिना टिकेट

के तो पंद्रह 
रूपये बचते थे और अब बीस बचेंगे।।।

आग लगे बस्ती में नेपानगर वाले मस्ती में   !!!!!!!
  • You, Sudarshan Shah and 20 others like this.
  • नेपानगर और देश के प्यारे सभी भैया-बहनों,
  •            अब संभल कर ही रेल मे चलना    
  •              इतना जरूर जरुर याद रखना कि  
  • प्रधानमंत्री मौनी मनमोहन नहीं, दहाडता शेर मोदी है 
  • वह सबको कडवी दवा पिलाकर आर्थिक गुलामी व 
  • महंगाई की बिमारी को दूर करने की हिम्मत करता है 

  • अब देश डुबोने वाले बुरे दिन नही, 
  • देश बचाने के अच्छे दिन लाना है । ।
  • इसलिए मेरे नेपानगर सहित

    देश के प्यारे भैयाजी, 
    बुराई से बचना, 
  • रेल चोरी नहीं करना बेईमानी-भ्रष्टाचार से दूर रहना, 
  • भारतमाता के सपूत बन दिखाना और 
  • निडरता के साथ मस्ती से जीना । 
  • मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं ।
  • ----- :  आपके अपने  :- ----
  • वाजपेयी काका. 

  •   स्मरणीय :यह किसी समुह विशेष के 
  • हित, समर्थन  अथवा  विरोध में नही, 

    केवल राष्ट्रहितार्थ प्रसारित एवं निवेदित हैं  |
-_________________________________________


______________________________________

  • ______ स्वविचारमाला _______