राजनैतिक क्रान्ति के लिए उम्मीदवार के आवेदन एवं चयन की प्रक्रिया में उल्लेखित नियमों एवं शर्तों के साथ-साथ निम्नांकित का भी समावेश हो |
विषय : राजनैतिक क्रान्ति के लिए उम्मीदवार के आवेदन एवं चयन की प्रक्रिया में उल्लेखित नियमों एवं शर्तों के साथ-साथ निम्नांकित का भी समावेश हो | Chandrakant Vajpeyi <chandrakantvjp@gmail.com>8:12 PM (3 minutes ago)
to parivartanindia, anjalidamania1, ware.subhash, gavade.india
प्रिय अरविंद केजरीवाल जी, शुभाशीर्वाद |कृपया निम्नांकित का तुरंत वाचन करके यथावश्यकता शीघ्र निर्णय लेकर व्यवस्था बनाए तथा की गयी कार्यवाही से मुझे अवगत कराये, आपका अति आभारी रहूंगा |
....................... चंद्रकांत वाजपेयी. [जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, औ.बाद]
"औरंगाबाद ( महाराष्ट्र ) में आयोजित समस्त भ्रष्ट्राचार विरोधी आन्दोलनों के दौरान --
-- " अनिश्चित कालीन उपोषण पर सदैव संलग्न जेष्ठ कार्यकर्ता "
Email : chandrakantvjp@gmail.com
१५ अप्रैल २०१३. Candidate Selection Process - Delhi 2013
मान्यवर,
विनम्र आग्रह है कि "आप" द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनैतिक क्रान्ति के लिए उम्मीदवार के आवेदन एवं चयन की प्रक्रिया में उल्लेखित नियमों एवं शर्तों के साथ-साथ निम्नांकित का भी समावेश हो | यह समावेश अधिक उपर्युक्त / सार्थक होगा | निश्चित ही यह एक कडवी चुनौती हो सकती है परन्तु हम राजनीति को नई दिशा देनें के लिए और दूषित उम्मीदवारों को रोकनें के लिए मैदान में है, इसे याद रखकर व्यवस्था बनाई जाए कि :--
आम आदमी पार्टी "आप" का प्रत्येक प्रत्याशी सत्यनिष्ठ, प्रामाणिक और चारित्र्यशील ही होगा इस विश्वसनीयता के लिए "आप" का हर प्रत्याशी अपनें उम्मीदवारी दिन से भविष्य में प्रतिमाह उसकी एवं उसके परिवार की कुलसंपत्ति तथा मासिक आय-व्यय के ब्योरे को पद पर बने रहने के दिन तक प्रकाशित करने / सार्वजनिक करने के लिए { अर्थात कुलसंपत्ति तथा मासिक आय-व्यय के ब्योरे को पद पर बने रहने के दिन तक प्रतिमाह वेबसाईट पर अपलोड करनें के लिए} बंधनशील रहेगा, तथा किसी भी न्यायालय / पोलिस विभाग में उसका कोई अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है इस आशय का विधिमान्य स्वहस्ताक्षरित एवं फोटोयुक्त शपथ-पत्र और उपरोक्त आशय के न्यायालय व पोलिस आयुक्त के अनुशंसित प्रमाणपत्रों कि सत्यप्रतिलिपि कमसे कम १००० एक हजार मतदाताओं को मतदान के पूर्व देने के लिए बाध्य होगा | उक्त व्यवस्था पालन के अभाव वाले दिन से ही विजयी उम्मीदवार का पद स्वमेव निरस्त होगा, इस आशय का उल्लेख भी शपथपत्र में दर्ज रहेगा | जिन मतदाताओं को यह शपथ-पत्र दिया जाएगा उसकी सन्दर्भ सहित सूची भी मतदान के दो दिन पूर्व तक उम्मीदवार को करना होगी |
"आप" इस पद्धति के अनुसरण को ग्राह्य कर देश को नई दिशा प्रदान करेगी, जिसके लिए मै "आप" का सदैव आभारी रहूंगा |
.... चंद्रकांत वाजपेयी. [जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, औ.बाद]
" औरंगाबाद ( महाराष्ट्र ) में आयोजित समस्त भ्रष्ट्राचार विरोधी आन्दोलनों के दौरान " अनिश्चित कालीन उपोषण पर सदैव संलग्न जेष्ठ कार्यकर्ता "
Email : chandrakantvjp@gmail.com
Like · · Unfollow Post · Share · Promote
राहुल इंक़लाब likes this.
राहुल इंक़लाब दादा ये आप अरविँद जी को मेल कर दो parivartanindia@gmail.com
See Translation
18 minutes ago via mobile · Like
No comments:
Post a Comment