Saturday 13 September 2014

Who says about Humanity ??? Is this not Truthful HUMANITY ???


OUR RESPECTED  P.M. SHRI NARENDRA MODI JI

AND

ALL CITIZENS OF INDIA,

Its very satisfactory that  In our country there is an availability of such people who keeps only Rs. 7.5 in Saving Bank A / C and rest all Rs. 1000/- donates to maintain HUMANITY ( To save Jammu's Flood Victims ) & pay an honour to the voice of their lovely P.M. SHRI NARENDRA MODI JI. 

THE CONCERNED PERSON DON' T WANT TO DISCLOSE HIS IDENTITY & FOLLOW THE RULE OF DONATION. 

AS PER VIEW OF THIS DONATOR " ANY DONETOR MUST NOT ADVERTISE HIS ACT OF DONATION. THEREFORE, EVEN LAST FOUR DIGITS IN THE FOLLOWING MESSAGE RECEIVED FROM THE BANK TO DONATOR HAS BEEN HIDDEN BY HIM. " 

@DDNewsHindi  PMRF thru UB Your SB A/c **********(Hide) is debited by Rs.1000 on 12-09-2014 by Transfer. At Present A/c Balance is Rs: 7.5

Chandrakant Vajpeyi
Retweeted DD न्यूज़ (@DDNewsHindi): मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आप खुले दिल से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दान दें, जम्मू-कश्मीर की मदद करें : प्रधानमंत्री का ट्वीट  
2/2 Like Like · · Promote · Share

Sunil Chavan likes this.
LikeLike ·  · Promote · 

Tuesday 2 September 2014

केवल देशहित के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री के साथ मा. प्रधानमंत्री जी निम्न सुझाव पर अमल करें |



 02 / 09 / 2014.  

---  केवल देशहित के लिए ---

मानव संसाधन विकास मंत्री    के साथ मा. प्रधानमंत्री जी      निम्न सुझाव पर अमल करे.




माननीया स्मृती इरानी जी, 
औरंगाबाद में आपका मंगल स्वागत, नमस्कार एवं शुभाशीष |

यह प्रसन्नता का विषय है कि आप और सभी मंत्रीगण आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तम कर्त्तव्य स्तर का संपादन कर रहे है तथा नागरिकों के विभिन्न सकारात्मक व रचनात्मक सुझावों का आदर करके उनका योग्य क्रियान्वयन भी कर रहे है, ऐसा अनेक औरंगाबादकर का विश्वास है | 


उपरोक्तानुसार अप्रत्यक्ष सुखद अनुभव भी आया है, अत: मा. स्मृती जी और मा. मोदी जी का  " हार्दिक अभिनन्दन "


यहाँ पर आपको औरंगाबाद के जेष्ठ नागरिक 
" चंद्रकांत वाजपेयी " द्वारा विगत १२ जुलाई २०१४ को और कल दिनांक ०१ सितम्बर २०१४ को भेजे गए ट्वीट्स दिए गए है  |

यह माना जा सकता है कि १२ जुलाई के ट्वीट पर आपने और आदरणीय प्रधानमंत्री जी नें पहल करके आगामी ०५ सितम्बर को  " गुरु उत्सव " का आयोजन किया है |

अत: आदरपूर्वक आग्रह और विनंती है कि " चूँकि किसी भी देश का स्वस्थ विकास, रचनात्मक व प्रगतिशील कार्य, शान्ति, सद्भाव, आत्मबलवृद्धि और सम्मान के वातावरण से ही निर्मित होता है,  इस कारण कृपा करके गुरु उत्सव "   कार्यक्रम अंतर्गत सारे देशसे सम्मानीय शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नों के उत्तरों को कुछ संस्तुति भरे शब्दों में ई-मेल्स के जरिये प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं मानव संसाधन मंत्री के हस्ताक्षरों के साथ भेजा जाए | ( देशभर में कुछ लाख ई-मेल्स भेजे जाएँ | )


निश्चित ही देश के लाडले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हस्ताक्षरों से युक्त ई-मेल देखकर देशभरके लाखो शिक्षकों में विश्वास व नव ऊर्जा का संचार होगा जो शिक्षा क्षेत्र का वातावरण सृजनात्मक  तथा पेक्षानुसार परिणामकारी करेगा |

    विश्वास है कि सभी औरंगाबादकर की ओर से की जा रही इस विनंती को देशहित में क्रियान्वित किया जावेगा, जिसके लिए सभी औरंगाबाद के निवासी आदरणीया स्मृति इरानी जी और प्रधानमंत्री जी के आभारी रहेंगे |
    धन्यवाद सहित,
    एक औरंगाबादकर.

     
    CHANDRAKANT VAJPEYI 
    @chandrakantvjp
    @smritiirani On GURU UTSAV some emails wid sign of P.M. be sent all over India, against d questions asked by Respected Teachers & Students.
    Reply Favorite
    3:09 AM - 1 Sep 2014



    CHANDRAKANT VAJPEYI @chandrakantvjp
    @smritiirani Increase confidence, positiveness & forever happiness in students by starting video chatting between students-VIP's/authorities
    Repl Favorite
    5:00 AM - 12 Jul 2014



    Regards,


    CHANDRAKANT VAJPEYI.

    Sr. Citizen  & Non Political Social Worker, Aurangabad.(Maharashtra)


    Email : chandrakantvjp@gmail.com