02 / 09 / 2014.
--- केवल देशहित के लिए ---
मानव संसाधन विकास मंत्री के साथ मा. प्रधानमंत्री जी निम्न सुझाव पर अमल करे.
माननीया स्मृती इरानी जी,
औरंगाबाद में आपका मंगल स्वागत, नमस्कार एवं शुभाशीष |
यह प्रसन्नता का विषय है कि आप और सभी मंत्रीगण आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तम कर्त्तव्य स्तर का संपादन कर रहे है तथा नागरिकों के विभिन्न सकारात्मक व रचनात्मक सुझावों का आदर करके उनका योग्य क्रियान्वयन भी कर रहे है, ऐसा अनेक औरंगाबादकर का विश्वास है |
उपरोक्तानुसार अप्रत्यक्ष सुखद अनुभव भी आया है, अत: मा. स्मृती जी और मा. मोदी जी का " हार्दिक अभिनन्दन "
यहाँ पर आपको औरंगाबाद के जेष्ठ नागरिक
" चंद्रकांत वाजपेयी " द्वारा विगत १२ जुलाई २०१४ को और कल दिनांक ०१ सितम्बर २०१४ को भेजे गए ट्वीट्स दिए गए है |
यह माना जा सकता है कि १२ जुलाई के ट्वीट पर आपने और आदरणीय प्रधानमंत्री जी नें पहल करके आगामी ०५ सितम्बर को " गुरु उत्सव " का आयोजन किया है |
अत: आदरपूर्वक आग्रह और विनंती है कि " चूँकि किसी भी देश का स्वस्थ विकास, रचनात्मक व प्रगतिशील कार्य, शान्ति, सद्भाव, आत्मबलवृद्धि और सम्मान के वातावरण से ही निर्मित होता है, इस कारण कृपा करके " गुरु उत्सव " कार्यक्रम अंतर्गत सारे देशसे सम्मानीय शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नों के उत्तरों को कुछ संस्तुति भरे शब्दों में ई-मेल्स के जरिये प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं मानव संसाधन मंत्री के हस्ताक्षरों के साथ भेजा जाए | ( देशभर में कुछ लाख ई-मेल्स भेजे जाएँ | )
निश्चित ही देश के लाडले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हस्ताक्षरों से युक्त ई-मेल देखकर देशभरके लाखो शिक्षकों में विश्वास व नव ऊर्जा का संचार होगा जो शिक्षा क्षेत्र का वातावरण सृजनात्मक तथा अपेक्षानुसार परिणामकारी करेगा |
विश्वास है कि सभी औरंगाबादकर की ओर से की जा रही इस विनंती को देशहित में क्रियान्वित किया जावेगा, जिसके लिए सभी औरंगाबाद के निवासी आदरणीया स्मृति इरानी जी और प्रधानमंत्री जी के आभारी रहेंगे |
धन्यवाद सहित,
एक औरंगाबादकर.
CHANDRAKANT VAJPEYI
@chandrakantvjp
@smritiirani On GURU UTSAV some emails wid sign of P.M. be sent all over India, against d questions asked by Respected Teachers & Students.
Reply Favorite
3:09 AM - 1 Sep 2014
CHANDRAKANT VAJPEYI @chandrakantvjp
@smritiirani Increase confidence, positiveness & forever happiness in students by starting video chatting between students-VIP's/authorities
Repl Favorite
5:00 AM - 12 Jul 2014
Regards,
CHANDRAKANT VAJPEYI.
Sr. Citizen & Non Political Social Worker, Aurangabad.(Maharashtra)
Email : chandrakantvjp@gmail.com
No comments:
Post a Comment