PMO India फेसबुक टाइम लाइन पर पत्र प्रेषण समय 01:48 AM दिनांक 28 / 09 / 2015.
सम्मानीय प्रधानमंत्रीजी की ओर से
निम्न महत्वपूर्ण निवेदन पर उत्तर की प्रतीक्षा है |
मैं भारत का एक जेष्ठ नागरिक विचार करता हूँ कि :--
" भारत में प्रत्येक शासकीय व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित एवम
पारदर्शी बनें यह भारत सरकार की नीति है | भारत सरकार इस नीतिको सफलता के साथ स्थापित करनें के लिए कृतसंकल्पित होकर इस पर तेजी से काम कर रही है और इस संकल्प की पूर्ति के लिए " डिजिटल इंडिया " की आवश्यकता जरुरी मानती है | "
यह विनम्र विनंती है कि कृपया भारत सरकार यदि मेरा उपरोक्त विचार अथवा मेरी उक्त समझ सही है ऐसी सोच रखती है, तो उस दशा में उसकी अधिकृत पुष्टि करे और यदि मेरा विचार सरकार की योजना या सरकार के चिंतन के अनुसार नहीं हों तो यह स्पष्ट होवे कि सरकार डिजिटल इंडिया क्यों चाहती है, जिससे मै स्वयं और मेरी तरह विचार करनेंवाले सभी नागरिक भ्रमित नहीं रहें |
मेरा विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा फेसबुक एवम गूगल के द्वारा मुख्य कार्यालयों पर दी गयी व्यक्तिगत भेट एवम वहाँ किया गया संवाद निश्चित ही भारत को विश्वगुरु बनानें में मदतागार होगा | इति शुभ | धन्यवाद सहित,
आदरणीय प्रधानमंत्री जी / प्रधानमंत्री कार्यालय
की ओर से उपरोक्त निवेदन पर उत्तर की प्रतीक्षा में,
.... चंद्रकांत वाजपेयी.
जेष्ठ नागरिक. एल 1 / 5, कासलीवाल विश्व,
उल्कानगरी, गारखेडा, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) पिन : 431001.
ई-मेल : chandrakantvjp@gmail.com
No comments:
Post a Comment