उसके कारण और उन्हे दूर करने के रामबाण उपाय |
----:उपाय : ----
ArthaKranti proposal -It will Fully Change India - YouTube
https://www.youtube.com/watch?v=GVfmUmB0bpM
Oct 31, 2012 - Uploaded by ArthaKrantiVideos
ArthaKranti proposal is a designed technical correction that can completely transform the current Indian socio सच तो यह है कि देश के सभी अधिकारी और कर्मचारी वास्तव में इमानदारी से काम करना चाहते हैं । परंतु भारी महंगाई, पारिवारिक कष्ट, उच्च दर्जे के या अधिक विलासितापूर्ण जीवन निर्वाह की लालसा, उक्त लालसा में अपेक्षाकृत कम धन की आवक, नौकरी पर स्थापित रहने के लिए पडनेवाला राजनीतिक दबाव या राजनीतिक संरक्षण, भीरु व चमचागिरी का स्वभाव-दृढता का अभाव, धनलोभ, मन पर नियंत्रण की कमी आदी के कारण ही अधिकांश रिश्वतखोर सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचरियों के वर्तन में नकारात्मक व गैरकानूनी काम करनें का भाव जगा है ।
याद रखिये कि बिना रिश्वत दिये सरकारी अधिकारियों / कर्मचारीयों को निर्धारित समय पर काम तो करना ही पडेगा, किंतु असमय (समयपूर्व) काम करवाने का आग्रह और गैरकानूनी /अपात्र स्थिति के चलते काम करवाने की अधिक मांग ही रिश्वत की मांग को पुख्ता करती है एवं रिश्वतखोरी को प्रश्रय देती है । यह स्पष्ट है कि दोष रिश्वत मांगनेवाले से ज्यादा रिश्वत देने वालों का है ।
" यदि देश में सच्चा इमानदार शासन चाहते है तो रिश्वतखोरी-भ्रष्टाचार-घोटाले-व्यभिचार, अपराध, कालेधन की उत्पत्ति, बाजारों में वस्तुओं का अभाव, " बढती महंगाई " शासकीय कार्यालयों में राजनीतिक दखलंदाजी आदी को रोकना होगा ।"
" इस बिकट समस्या के निदान का उपाय उपलब्ध हैं । केवल शासन को उसे यथावत लागू करने की आवश्यकता है । यह उपाय है श्री अनिल बोकील सर प्रणीत पारदर्शी आदर्श अर्थव्यवस्था
" अ र्थ क्रां ती "
अर्थात
' अर्थक्रांती के पांच प्रस्ताव '
अर्थात
' अर्थक्रांती के पांच प्रस्ताव '
अर्थक्रांती के पांच प्रस्ताव देश में जैसे के तैसे लागू हो तब सारे समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है । "
जानिये क्या है अर्थक्रांती :---
अर्थक्रांती के लागू होने पर देश के धन की टंकी में ( सरकारी खजाने में ) बिना छेदों वाले पाईप लाईन से ही जनता का केवल एक टैक्स से वसुला गया सारा धन पहुंच जाएगा और सरकारी धन की टंकी से खर्चे का धन बिना छेदों वाले पाइपलाइन से ही केवल संबंधित को 100% भुगतान हो सकेगा ।
अर्थक्रांती में खास बात यह है कि इसके " पाइपलाइन में छेद करनें की गुंजाइश ही नहीं है । "
देखिये अर्थक्रांती का लाभ कैसे होगा :--
सभी टैक्स समाप्त जिससे महंगाई एकदम कम । ( केवल एक टैक्स की अनुशंसा )
देश में 100, 500 व 1000 रुपये के नोट बंद फिर कालेपैसे की उत्पत्ति बंद व आतंकवाद पर अंकुश ।
2000 रु. तक नगदी उससे अधिक पर प्लास्टिक मनी का उपयोग बंधनकारक जिससे रिश्वतखोरी-भ्रष्टाचार-घोटाले व गैरकानूनी कामों की समाप्ति एवम् आयकर चोरी पर अंकुश ।
2000 रुपये से ज्यादा राशि के व्यवहारों पर बैंक स्वयं 2% कर की राशी काट लेगी (केवल एक अनुशासित टैक्स) जिससे देश का शासन संचालित हो सकेगा । इससे आर्थिक चोरी पर स्वनियंत्रण हो जाएगा, शायद कोई रिटर्न्स फाईल करनें की जरुरत ही ना पडे, फिर उद्यमियों, सेठो-व्यापारियोंका स्वास्थ्य भी अपने आप सुधर सकता है । मानसिक शांति व तनाव से मुक्ति मिल सकेगी ।
कृपया अधिक जानने के लिए :---
ऊपर दिए गए वीडियो को देखें अथवा
लिंक खोलकर पढें :-- www.arthakranti.org
खुशी हुई कि मोदी सरकार " अर्थक्रांती " लागू करनेका प्रयास कर रही है किंतु दुःख है कि सरकार के व्यवस्था परिवर्तन में अर्थक्रांती को भी कुछ बदले हुए स्वरूप में शामिल करने के चिन्ह दिखाई दे रहे हैं, जो संभव है परिणाम देने में कठिनाई पैदा करें ।
परमेश्वर से प्रार्थना है कि मेरे शासन एवं देशवासियों को अर्थक्रांति समझने की और उसे शीघ्रतः देशभर में यथावत लागू करने की शक्ति व बुद्धि प्रदान करे, मै परमपिता परमेश्वर का सदैव ऋणी रहूंगा ।
इति शुभ ।
..... चंद्रकांत वाजपेयी
ज्येष्ठ नागरिक, गैरराजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता, औरंगाबाद [ महाराष्ट्र ]
ई-मेल :- chandrakantvjp@gmail.com
No comments:
Post a Comment