20/07/2012.
WHY THE 25th JULY & 9th AUGUST 2012 , ARE MOST
IMPORTANT DAYS TO ALL THE LEADERS OF INDIA ?
"क्या जन-प्रतिनिधि अब तभी बनेंगे, जब वे यह सिध्द कर
दिखाएँगे?"
नेताओं, याद रखिये कि यदि " जन लोकपाल विधेयक को
आपका पूर्ण समर्थन नहीं मिलेगा, अण्णा हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी
आन्दोलन / २५ जुलाई २०१२ को केंद्र के १५ दागी मंत्रियो व १६२
भ्रष्ट-दागी सांसदों के विरुद्ध जंतर-मंतर या आपके निवास के
निकटस्थ स्थानीय केंद्र पर इस बाबद आयोजित आमरण भूख
हड़ताल में आपकी सहभागिता नहीं रहेगी, और बाबा रामदेवजी के ९
अगस्त २०१२ के आन्दोलन में आपकी अनुपस्थिति या दूरी पायी
जायेगी तो फिर आप निश्चित ही नेता या जन -प्रतिनिधि बननें के
लायक नहीं है।
जब आप उक्त सब कर दिखाएँगे तभी सब कहेंगे की आप नेता है और
उम्मीदवारी की प्राथमिक परीक्षा में सफल हुवे है । आप हमारे भी
नेता है, बशर्ते आप उम्मीदवारी की उपरोक्त प्राथमिक परीक्षा में
सफल होते है, देश के कानून का उल्लंघन नहीं करते, आपके विरुद्ध
कोई अपराधिक मुकदमा / ऍफ़आयआर दर्ज नहीं है और भविष्य में
भी यही स्थिति बनाकर रखेंगे, आप सभी सार्वजनिक हित के कार्यों
में खुले दिल से सहकार्य करते हैं, आप स्नातक तक पढाई कर चुके
है, आपकी आयु ६०वर्ष से ज्यादा नही है, आप किसी धर्म, जाती,
भाषा या प्रांत के प्रति विशेष आसक्त न होकर समभाव रखते है.
इतना ही नहीं आपअपने स्वयं के और खून के रिश्ते दारो के आर्थिक
आय-व्यय को हर चार माह में वेब साईट पर सार्वजनिक करनें तथा
कोई आर्थिक, भावनिक अथवा शारीरिक अपराध घटित नहीं होनें
देनें के लिए वैधानिक तरीके से वचन बद्ध है तो, आगामी चुनाव में
आप हमारे उम्मीदवार ही नहीं जन प्रतिनिधि होंगे.
देश को आपकी ही जरूरत है. इसलिए २५ जुलाई और ९ अगस्त
२०१२ को अपनें प्राणों की बाजी लगाएं - देश के लिए जियें ।
क्या आप देश के लिए जियेंगे ? क्या उपरोक्त कर दिखाएँगे ?
" आपकी जय हो. जय हिंद. जय भारत. "
राष्ट्रहितार्थ प्रतिबद्ध ,
चंद्रकांत वाजपेयी. { जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता. }
Coordinator :
" Movement for Corruptionfree India thru
Science & Technology" Aurangabad. Maharashtra.
Mobile No. : +919730500506.
Email: chandrakantvjp@gmail.com
No comments:
Post a Comment