Monday, 12 November 2012

क्या जेष्ठ नागरिक-समूह युवाओ को आशिष देंगे ?

१२ / ११ / २०१२.

क्या जेष्ठ नागरिक-समूह युवाओ को आशिष देंगे ?

युवा पीढी व शासन को सहयोग देकर प्राप्त रियायतो का ॠण चुकायेंगे ?



{  क्षेत्रीय जेष्ठ नागरिको के व्यवहारिक आशीर्वाद.                                            
प्रिय समस्त निवासी, एवं माननीय श्री संजय जोशी साहेब, उपमहापौर और  वार्ड सेवक
कासलीवालविश्व एवं तिरुपती-एक्झीक्युटिव्ह."उल्कानगरीपार्वतीनगरगारखेडा, औरंगाबाद.
"ह  दीप घर के सभी सदस्यो की विभिन्न समस्याओ के अंधेरे को पूर्णत: दूर करे और आनंद, यश, कीर्ति, सुस्वास्थ, धन, वैभव, प्रेम, संतोष और शान्ति के दिव्य प्रकाशसे जीवन समृद्ध करे   

सभी को  हार्दिक  शुभाशीर्वाद  और  दीपावली की   शुभकामनाए । 
आज समय का अभाव  महत्वपूर्ण कामो  मे  एक बडी रुकावट बन गया है  
इसलिये  विभिन्न रुकावटे   नि:शुल्क  एवं  नि:स्वार्थ  भाव से दूर करने का  
जेष्ठ नागरीको का यह एक छोटासा  प्रयास  है  
इस काम का उद्देश्य  क्षेत्र के निवासियो और 
शासन को स्नेह व सहयोग प्रदान करते हुवे 
जेष्ठ नागरिक का यथार्थ कर्तव्य निभाना मात्र है । 
                        प्रिय युवा पुत्र / बहु -बेटियो,  यदि आपके घर परिवार के सदस्य का मतदाता सूची मे नाम लिखवाना, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एलपीजी केवायसी फार्म पंजीकरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, विवाह-प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, या अन्य काम शेष रह गये है और इन कामो लिये लगने वाले फॉर्म्सअधिकृत सरकारी कागजाद - प्रारूप / टिकिटस  इत्यादी संबंधित स्टेशनरी सरकारी ऑफिस से घर में लाकर देना या उन्हे उक्त कार्यालय में पहुंचाने का काम करना है, तो हमे नि:संकोच अवगत करावे।  हम नि:शुल्क रूप से हर माह की ७ और २१ तारीख को
(केवल दो दिन) एक विशिष्ट व्यवस्था के अनुसार उक्त तकलीफ दूर करने का प्रयत्न करेंगे। 

उक्त विशिष्ट व्यवस्था अंतर्गत यह बंधन होगा कि :--

(१)आप अपने निर्देशित काम के लिये हमें अपने प्रतिनिधी के रूप में अधिकृत करेंगे जिससे  
    शासकीय विभाग आपके नाम के उपर लिखित दस्तावेज हमें उपलब्ध करा सके या हमारे द्वारा 
    आपके उक्त दस्तावेज जमा कर सके और यथावाश्यकता उसकी पावती दे सके ।  

(२)आपको शासकीय भुगतानो व स्टेशनरी खर्च के लिये  रुपये १००/- (एक सौ रुपये केवल) राशी 
     ५ तारीख अथवा १९ तारीख को अग्रिम रूप से जमा करांनी होगी और उसी माह की तारीख ९ 
     या २३ को जमा राशी का हिसाब प्राप्त करना अनिवार्य होगा । 

(३)उपर क्र (१) और (२) में वर्णीत अधिकृतता पत्र और अग्रिम राशी के अभाव में कार्य नही होगा ।

(४)उपरोक्त सेवाये पूर्णत: स्वैच्छिक होंगी। जेष्ठ नागरिक सेवादाता को कार्य करने का कोई बंधन 
       नही होगा परंतु अधिकृतता पत्र और अग्रिम राशी प्राप्त करने के उपरांत सेवादाता ने निर्देशित 
       काम को समय पर करना और समय पर हिसाब करने के साथ-साथ योग्य कागजाद, कार्यदाता  
       को वापस लौटाना अनिवार्य होगा । यदि अपरिहार्य कारणो से कार्य संपन्न नही होवे तो उस
       दशा में जेष्ठ नागरिक सेवादाता पर किसी प्रकार से दोष नही लगाया जा सकेगा। 

(५)जेष्ठ नागरिक सेवादाता के साथ संपर्क का समय प्रतिदिन सायं ०७ से ०९ बजे रहेगा । 

संपर्क करे :-- चंद्रकांत वाजपेयी. {  जेष्ठनागरिक }  एल १/५, कासलीवाल विश्व., उल्कानगरी. 
मोबा:+९१ ९७३०५००५०६.  दूरभाष: २३४००१९. ईमेल:- chandrakantvjp@gmail.com
 ---: विशेष :---  अभी वोटर आयडी कार्ड बनाने  और  मतदाता सूची में नाम जोडनें /  निरस्त करनें  अथवा  नाम स्थानांतरित करनें  के काम चल रहे है। 
मतदाता सूची / वोटर आयडी कार्ड कार्य ?  अंतिम तारीख २० नवंबर १२.
कृपाकरके हम सब प्रदुषण रोके, इसके लिये फटाके ना फोडे
धन्यवाद  और  शुभकामनाऑ  सहित एक संदेश

प्रिय युवाओ निडर हो जाये, आगे आए - आगे आए ,  

सम्मान पाये, सम्मान पाये 

हरेक बुराईभरे अँधेरे से पूर्णमुक्ति की ज्योति जलाए,

देश के हर स्थान पर, यही शक्ति चरितार्थ कराए । 

देश के हर स्थान पर, यही शक्ति चरितार्थ कराए ।।


राष्ट्र की युवा पीढ़ी को हमारा यही शुभाशीष एवं मंगल कामना 

ईमानदारी व भ्रष्ट्राचारमुक्त जीवन, यही रहे उनकी साधना,

परमपिता परमेश्वर से केवल यह हार्दिक प्रार्थना

परमपिता परमेश्वर से केवल यह हार्दिक प्रार्थना।


... चंद्रकांत वाजपेयी. ( जेष्ठ नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ता )  औरंगाबाद.


No comments:

Post a Comment