Saturday, 22 December 2012

" बलात्कारियों को फांसी की सजा के क़ानून की मांग पर औरंगाबाद में अपार समर्थन विराट उपस्थिति दर्ज "


औरंगाबाद के नागरिक बंधू और भगिनी, 
बलात्कार - व्यभिचार विरोधी 
 जागरूकता और कर्तव्य निर्वाह के लिए 
" हार्दिक धन्यवाद "

रंगाबाद के साथियों, हम पुन: एकबार धन्यवाद देते है कि
" बलात्कारियों को फांसी की सजा के क़ानून की मांग पर दिल्ली सहित अन्य देशवासियों की तरह आपनें भी दिनांक २२ १२ २०१२ को निरालाबाज़ार, औरंगाबाद में अपनी अपार उपस्थिति दर्ज की, और उक्त मांग का समर्थन करके देश कि सुप्त सरकार को योग्य कार्यवाही के लिए मजबूर किया है।"
आपकी और देशवासियों कि इस प्रथम विजय के लिए सभी का 
............... " हा र्दि क - अ भि नं द न " .................. 

औरंगाबाद डेवलपमेंट फोरम और हमारे निम्नांकित आवाहन पर आपनें अमल किया, इस हेतु पुन: धन्यवाद. .................. 
जेष्ठ नागरिक कासलीवाल-विश्व व तिरुपति-एक्ज़िक्युटिव्ह एवं व्यभिचार विरोधी नागरिक।
(१) के. एस भाले. (२) गणेशीलाल बाहेती. (३) चंद्रकांत वाजपेयी.(४) अशोकचंद छाजेड (५) सुभाष देशमुख (६) उदय कुमार सोनोने (७) विनायक जोशी (८) सुधाकर डुमणे (९) गजेन्द्र धकाते एवं (१०) मनीषा चौधरी ( अध्यक्ष दीपशिखा फौंडेशन ).

हमनें आवाहन कियाथा कि :---
21 / 12 / 2012. ------------------ व्यभिचार विरोध -----------------------
हम कासलीवाल-विश्व एवं तिरुपति-एक्ज़ीक्यूटिव' उल्कानगरी, के जेष्ठ नागरिक एवं समस्त व्यभिचार विरोधी नागरिक " दिल्ली सहित देशभर में होनें वाले ' सभी बलात्कार प्रकरणों ' की तीव्र निंदा और विरोध को इस "गोल काले दाग" के प्रतिक के रूप में अत्यंत दु:ख और वेदना के साथ प्रस्तुत कर रहे है। भारत में हर बलात्कारी के शरीर का एक अंग तत्काल काटनें की सजा के साथ तीन माह के अन्दर फांसी की सजा निर्धारित हो यह मांग करते है। 
दिनांक २२ / १२ / २०१२ को सायं ०५:०० बजे निराला बाज़ार औरंगाबाद में " औरंगाबाद डेवलपमेंट फोरम " की और से आयोजित बलात्कार विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का जेष्ठ नागरिक पूरी तरह समर्थन करते हुवे सभी युवाओं से आग्रह करते है की आप निर्भीक होकर उक्त दिनांक और समय पर निराला बाज़ार औ.बाद में उपस्थित होकर देश के व्यभिचारियों के विरुद्ध लढाई लढे, अपनी माता-बहनों को ढांढस बंधाएं और सच्चे इंसान बनकर इंसानियत का फ़र्ज़ निभाएं । 
सन्देश प्रेषक :-- समस्त जेष्ठ नागरिक कासलीवाल-विश्व व तिरुपतिएक्ज़िक्युतिव्ह एवं व्यभिचार विरोधी नागरिक ।
(१) के. एस भाले. (२) गणेशीलाल बाहेती. (३) चंद्रकांत वाजपेयी. (४) अशोकचंद छाजेड (५) सुभाष देशमुख (६) उदय कुमार सोनोने (७) विनायक जोशी (८) सुधाकर डुमणे (९) गजेन्द्र धकाते एवं (१०) मनीषा चौधरी.

2 comments:

  1. kya 23rd december ko bhi koi pradarshan hoga??

    ReplyDelete
  2. Anushka Ji, VANDE MATARAM.
    23rd December 2012 ko Aurangabad me koi pradarshan ki suchana nahi hai. Aapne pradarshan vishyak jaanakaari chaahi aur jaagarookataa ka parichay diya hai jo saraahaniy hai. Aapake is rashtriyataa bhare vyavahar ko vandan. Bhavishya me satat sampark me rahe. Dhanyavad.
    ....... CHANDRAKANT VAJPEYI Sr.Ctzn & Social Worker, A'bd. Mob.No. +919730500506. Email :- chandrakantvjp@gmail.com

    ReplyDelete