Wednesday, 26 June 2013

उत्त'खंड बाढ पीडित आपदा से संबद्ध "राष्ट्रीय कोष- ऑनलाइन अनुदान" वेबसाईट www.pmindia.gov.in को तत्काल सुचारू संचालित करने विषयक ।

उत्त'खंड बाढ पीडित आपदा से संबद्ध "राष्ट्रीय कोष- ऑनलाइन अनुदान" वेबसाईट www.pmindia.gov.in को तत्काल सुचारू संचालित करने विषयक ।
Inbox
x

Chandrakant Vajpeyi <chandrakantvjp@gmail.com>
Jun 25 (1 day ago)
to nic-editorial, bcc: me
दिनांक :-- २५ / ०६ / २०१२.
प्रेषक :-- चंद्रकांत वाजपेयी जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता }
                औरंगाबाद ( महाराष्ट्र )  
                ईमेल :  chandrakantvjp@gmail.com
प्रतिष्ठा में,
       प्रमुख अधिकारी 
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
        सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
ए-ब्लॉकसी.जी.ओ. कॉम्प्लेक्सलोधी रोड
       नई दिल्ली-110003 भारत
ई-मेल: nic-editorial[at]nic[dot]in


विषय :- उत्त'खंड बाढ पीडित आपदा से संबद्ध"राष्ट्रीय कोष- ऑनलाइन अनुदान"  वेबसाईट www.pmindia.gov.in   को   तत्काल सुचारू संचालित करने विषयक  

संदर्भ : (१)  मा.प्रधानमंत्रीजी की " प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष " में निधी जमा करने की जनता से अपील दिनांक  19 जून 2013.

मान्यवर
                   उत्तराखंड के भीषण बाढ से हुई बर्बादी आज एक राष्ट्रीय संकट बन चुका है । इस संकट से उबरने के लिये  अत्याधिक धन कि आवश्यकता होगीइसी वजह से देश के आदरणीय प्रधानमंत्रीजी नें आम जनता से जल्दी से जल्दी  और अधिक से अधिक दानराशि प्रेषित करने की अपील 19 जून 2013 को की थी । 
        दु:ख के साथ अवगत किया जाता है कि मा. प्रधानमंत्रीजी की अत्यंत महत्वपूर्ण अपील का सम्मान करते हुवे  प्रधानमंत्री राहत ऑनलाइन राशी के माध्यम से " प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष " में दिनांक 22, 23 व 24 जून को दान-राशि जमा करने का प्रयास किया गया गयापरंतु हर बार वेबसाईट www.pmindia.gov.in पर उपलब्ध प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के खाते को खोलते ही  Invalid Server Certificate का संकेत मिलता रहा । जिस कारण ऑनलाइन राशि प्रेषण संभव नही हो पा रहा है । इस ईमेल के भेजे जाने तक उक्त वेबसाईट पर यही स्थिती पाई गयी हैजो आपके विभाग की कार्यकुशलता और देश की व्यवस्थाओ के प्रति प्रश्नचिन्ह है व दु:खद परिस्थिती का परिचायक है । 
        मै विश्वास करता हू कि इस सूचना को ध्यान में रखकर उक्त महत्वपूर्ण वेबसाईट की त्रुटीपूर्ण स्थिती को तत्काल सुचारू किया जायेगा और भविष्य में इस प्रकार के अति महत्वपूर्ण या सर्व सामान्य शासकीय वेबसाईटो के बारे में किसी  प्रकार की शिकायत करने का अवसर नही मिलेगाजिसके लिये मै श्रीमान का हार्दिक आभारी रहूंगा । 
कृपया उपरोक्त उल्लेखित समस्या के निदान एवम त्रुटी दूर होने के बाद इस संबंध में ईमेल द्वारा अवगत करावे, अग्रिम धन्यवाद.
 शुभकामनाओ सहित,
भवदीय,
 चंद्रकांत वाजपेयी. 
जेष्ठ नागरिक एवं सामा. कार्यकर्ता }  
एल 1/5, कासलीवाल विश्वउल्कानगरी,
गारखेडाऔरनगाबद. पिन :-  431001.   
ईमेल:- chandrakantvjp@gmail.com

No comments:

Post a Comment