Saturday, 12 January 2013

युवा राजनीतिज्ञ " राष्ट्रभक्ति, इंसानियत और राष्ट्रधर्म " समझते है ?

१२ / ०१ / २०१३.


सर्वेक्षण हो की आज के युवा राजनीतिज्ञ 



" राष्ट्रभक्ति, इंसानियत और राष्ट्रधर्म " समझते है ? 


सर्वेक्षण अनुसार हर राजनेता की श्रेणी क्या हो ?





भारत के शासकीय सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी जी, आपके अपनें देश के विद्वान युवा दार्शनिक जिन्होनें विश्वभर में भारत की प्रतिष्ठा स्थापित की थी, उस महान विभूति स्वामी विवेकानंद जी की आज १५० वी जयंती है । इस अवसर पर कृपया सोचिये और इस विषय पर सर्वेक्षण / अध्ययन करवाइये कि क्या आज भारत का हर युवा व्यक्ति " राष्ट्रभक्ति, इंसानियत और राष्ट्रधर्म " का अर्थ समझनें कि क्षमता रखता है ? अथवा नहीं ? कुछ युवाओं को किन - किन कारणों से " राष्ट्रभक्ति, इंसानियत और राष्ट्रधर्म" के व्यवहार से परहेज हो सकता है ? सर्वेक्षण के आधारों में स्वामी विवेकानंद जी के वचन " जो जैसा सोचता है, समझता है वह वैसाही व्यवहार करता है।" सम्मिलित रहे । किन -किन कारणों के आधार पर कौन - कौन युवा राजनेता किस श्रेणी के अनुकूल है उजागर करे ।
राष्ट्रीय स्तर के प्रधानमंत्री पद के संभावित / दावेदार युवा राजनेता श्री राहुल गांधी जी श्री नरेन्द्र मोदी जी और श्री अरविंद केजरीवाल जी के सम्बन्ध में यह घोषणा अवश्य हो जिससे देश का भला हो । 


सम्माननीय अधिकारी जी उठो, जागो और लक्ष प्राप्त करो........ स्वामी विवेकानंद.

क्या " राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन " अपनें आप को राजनीतिज्ञों और सत्ता के दबाव से मुक्त रखकर कार्य करनें वाला और पूरीतरह नि:ष्पक्षता पूर्वक कार्य करनें वाला शासकीय विभाग होने का गौरव प्राप्त करेगा ?


No comments:

Post a Comment