13 - 02 - 2013.
यह क्या हो रहा है हमारे भारत में ?
पहले पूर्व स्थल सेनाध्यक्ष श्री व्ही.के. सिंह साहब पर घर से आरोप
और अब पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एस पी त्यागी साहाब पर विदेश से आरोप,
आखिर क्यों ? क्या भारतीय सुरक्षा विभाग में फूट डालने का षडयंत्र है ?
अथवा भारत के राजनीतिक पटल से धुंआ उठाने की तैयारी ?
क्या है सच ?
इसलिये अब यह आवश्यक है कि पूर्व वायुसेनाध्यक्ष श्री एस
पी त्यागी साहाब नें यदि उनसे गलती हुई हो यानी किसी दबाव या
आर्थिक लोभ के कारण रिश्वत ली गयी हो, तो उन्होंनें स्वयं इसे स्वीकार
कर लेनी चाहिए क्योंकि वे सच्चे भारत माता के पुत्र है। परन्तु यदि
आरोप झूठें हों तो निर्भीकता पूर्वक संभावित षडयंत्र का प्रतिकार करके
''दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए ।'' श्री त्यागी जी क्या
करेंगे? भारत की जनता श्री त्यागी जी के हर बयान और कृति का स्वागत
करेगी तथा आवश्यकतानुसार उनका पूरा साथ देगी, केवल वे इस विषय
को राजनीतिक नहीं बननें देवें, जिससे देश में राजनीतिज्ञों के मध्य वाक्युद्ध
शुरू होकर अशांति व तनाव का वातावरण ना बनें यह अपेक्षित है।
.......... चंद्रकांत वाजपेयी { जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता } औरंगाबाद.
ई - मेल : chandrakantvjp@gmail.com
यह क्या हो रहा है हमारे भारत में ?
पहले पूर्व स्थल सेनाध्यक्ष श्री व्ही.के. सिंह साहब पर घर से आरोप
और अब पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एस पी त्यागी साहाब पर विदेश से आरोप,
आखिर क्यों ? क्या भारतीय सुरक्षा विभाग में फूट डालने का षडयंत्र है ?
अथवा भारत के राजनीतिक पटल से धुंआ उठाने की तैयारी ?
क्या है सच ?
इसलिये अब यह आवश्यक है कि पूर्व वायुसेनाध्यक्ष श्री एस
पी त्यागी साहाब नें यदि उनसे गलती हुई हो यानी किसी दबाव या
आर्थिक लोभ के कारण रिश्वत ली गयी हो, तो उन्होंनें स्वयं इसे स्वीकार
कर लेनी चाहिए क्योंकि वे सच्चे भारत माता के पुत्र है। परन्तु यदि
आरोप झूठें हों तो निर्भीकता पूर्वक संभावित षडयंत्र का प्रतिकार करके
''दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए ।'' श्री त्यागी जी क्या
करेंगे? भारत की जनता श्री त्यागी जी के हर बयान और कृति का स्वागत
करेगी तथा आवश्यकतानुसार उनका पूरा साथ देगी, केवल वे इस विषय
को राजनीतिक नहीं बननें देवें, जिससे देश में राजनीतिज्ञों के मध्य वाक्युद्ध
शुरू होकर अशांति व तनाव का वातावरण ना बनें यह अपेक्षित है।
.......... चंद्रकांत वाजपेयी { जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता } औरंगाबाद.
ई - मेल : chandrakantvjp@gmail.com
No comments:
Post a Comment