18 / 12 / 2018.
आरोप - प्रत्यारोप की राजनीति बंद करो,
तभी अच्छे दिन आएँगे.
See this. Kejriwal v/s Alia Bhatt jokes - Facebook
कृपया इस काली- लाल पट्टी को क्लिक करें और लिंक खोलकर वीडियो देखें - सुने फिर नीचे पढें |
श्री केजरीवाल जी आपने एकदम सही कहां है, अब कुछ लोग दुविधा में होकर चिंता करते हुए
सोच रहे है कि कंही अण्णा आंदोलन कें बाद जो आंदोलक सत्ता में बैठे है, वहाँ गडबड झाला की स्थिति तो नहीं बनी है ??? केजरीवाल जी, मै विचार करता हूँ सचमुच यह आप के लिए एक चुनौती और परीक्षा की घडी है |
अच्छा होगा कि अब आप आरोपों-प्रत्यारोपों से दूर रहकर खुद अपनें व्यवहार से भ्रष्टाचारमुक्त सत्ता संचालन को सिद्ध करें | भूल से भी कभी किसी दागी व्यक्ति का साथ ना पाएं, इस विषय पर सदा जागरूक रहें | राष्ट्रीय एकात्मता को स्थापित करनें के साथ अपनी सुशब्दों भरी स्नेहल वाणी व स्नेहांकित चरित्र व्यवहार, राष्ट्रभक्तिभाव और पारदर्शक कार्यप्रणाली से सत्तापक्ष सहित सभी पक्षों के नेताओं व नागरिकों का मन हर ले.|
माननीय केजरीवाल जी,अच्छा होगा कि अब आप आरोपों-प्रत्यारोपों से दूर रहकर खुद अपनें व्यवहार से भ्रष्टाचारमुक्त सत्ता संचालन को सिद्ध करें | भूल से भी कभी किसी दागी व्यक्ति का साथ ना पाएं, इस विषय पर सदा जागरूक रहें | राष्ट्रीय एकात्मता को स्थापित करनें के साथ अपनी सुशब्दों भरी स्नेहल वाणी व स्नेहांकित चरित्र व्यवहार, राष्ट्रभक्तिभाव और पारदर्शक कार्यप्रणाली से सत्तापक्ष सहित सभी पक्षों के नेताओं व नागरिकों का मन हर ले.|
यह विनम्र आग्रह है कि यदि आप देश को और नागरिकों की पूर्ण सुरक्षा और प्रगति चाहते है तो सकारात्मक - रचनात्मक - मानव विकास तथा मानव सुरक्षा के कार्यों की स्थापना करके सिद्ध करें की कुछ लोगों की बन रही उपरोक्त उल्लेखित नकारात्मक धारणा और चिता का प्रकटीकरण पूरी तरह निरर्थक है | आरोप - प्रत्यारोप की राजनीति बंद करें, तभी नागरिकों के अच्छे, सुखकारी और समृद्धिभरे दिन आएँगे |
सदा राष्ट्रहित भव |
....... चंद्रकांत वाजपेयी ( काका )
जेष्ठ नागरिक, गैरराजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता,
जनलोकपाल आंदोलक, औरंगाबाद. [ महाराष्ट्र ]
ई-मेल : chandrakantvjp@gmail.com
....... चंद्रकांत वाजपेयी ( काका )
जेष्ठ नागरिक, गैरराजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता,
जनलोकपाल आंदोलक, औरंगाबाद. [ महाराष्ट्र ]
ई-मेल : chandrakantvjp@gmail.com