माताओं, बहनों और बेटियों,
स्वसुरक्षार्थ जलाओ एक दीपक और लो एक संकल्प.
संकल्प :-- मै नारी छेडछाड, बलात्कार, उत्पीडन - असुरक्षा आदि से बचनें के लिए दिवाली के पहले आदरणीय प्रधानमंत्री जी, मा. गृहमंत्री जी, मा. उद्योग मंत्री जी और महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री जी को एक ई-मेल या चिट्ठी भेजकर निवेदन करुँगी कि :---
" भारत सरकार दिवाली-भाईदूज के शुभअवसर पर सरकारी खर्च से नारी सुरक्षा उपकरण निर्मिति उद्योग (कारखाना) स्थापित करनें एवं नारी सुरक्षा शारीरिक योग अभ्यास का पाठ्यक्रम तैयार करने की घोषणा करके बहनों को सुरक्षा के साथ साथ रोजगार देनें का वायदा भरा उपहार देवे |
इस घोषणा में यह भी बताए कि ' नारी सुरक्षा उपकरण कारखाने ' का सम्पूर्ण संचालन, कारखानें के माल का विक्रय (मार्केटिंग) एवं नारी सुरक्षा शारीरिक योग अभ्यास का अध्यापन केवल महिलाए ही करेंगी, महिला सुरक्षार्थ शासन की ओर से दिवाली-भाईदूज पर बहनों को दिए जा सकनेंवाले उपहार की यह खास विशेषता होगी | "
कृपया माताए, बहने, बेटियाँ और सरकार,
" महिला सुरक्षार्थ " उपरोक्त कर्त्तव्य करें यह निवेदन |
ई-मेल : chandrakantvjp@gmail.com
No comments:
Post a Comment