२६ / ०२ / २०१२.
' म.प्र. सरकार का हॉकी को प्रशंसनीय प्रोत्साहन '
क्या बजट सत्र में यह सरकार करेगी
दानराशि के उपयोग का रक्षण ?
" बधाई. " भारतीय हॉकी खिलाडियोने फ़्रांस को ८-१ से हराया और ओलंपिक हॉकी में प्रवेश के द्वार खोल लिए । इस आनंदमय समाचार के मिलते ही बिना विलम्ब किये मध्य प्रदेश सरकार नें प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक लाख रुपये देनें की घोषणा करके सिद्ध किया है की म.प्र. की ' भा.ज.पा. सरकार ' हॉकी खेल के प्रोत्साहन के लिए हर स्तर पर गंभीरता से कार्यवाही करती है तथा खिलाड़ीयों की है.
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी, इस प्रोत्साहन वास्तव में हितैषीके लिए म.प्र. के पूर्व नागरिक और एक जेष्ठ नागरिक की ओर से हार्दिक धन्यवाद तथा आभार।
मान्यवर, यह स्मरण कराते हुवे अपेक्षा करता हूँ कि
" प्रदेश के नागरिकों द्वारा दिए जानें वाले सभी प्रकार के दान राशियों के १००% भ्रष्टाचार मुक्त उपयोग और वार्ड - ग्राम स्तर के विकास में इस दान राशि के ३०% भाग की सुनिश्चित उपयोगिता वाले "जनधन क्षेत्र-समृद्धि योजना"
को आप बजट सत्र में प्रस्तुत करके अनुग्रहित करेंगे. "
म.प्र. समृद्धि की इस योजना के क्रियान्वयन हेतु मै आपका सदैव आभारी रहूंगा ।
...... चंद्रकांत वाजपेयी. chandrakantvjp@gmail.