" स्वराज की परिभाषा "
कृपया सभी राजनीतिक दल स्वराज के अर्थ बोध पर मंथन करें,
यह दल के साथ-साथ देश के हित में होगा |
श्री अरविंद केजरीवाल जी , आपके " स्वराज " पुस्तक
में उल्लेखित संकल्पना का मै आदर करता हूँ।
मेरा निजी मत है :--
स्वराज का अर्थ सरकार के नियंत्रण से मुक्त होकर हर
नागरिक का 'भयमुक्त - स्वावलंबी' तथा 'स्वस्थ -
संतोषजनक जीवन' होना चाहिए, फिर यह सरकार
विदेशी हो अथवा राष्ट्रीय, जब तक यह दोनों बाते पूर्ण
नहीं तब तक सच्चा " स्वराज " नहीं।
......... चंद्रकांत वाजपेयी { जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता }
chandrakantvjp@gmail.com क्या पाठक अपना मत देंगे ?
No comments:
Post a Comment