विरोधी केवल बिल ना फडवाये, सस्ती बिजली कैसे मिले ? यह बताये और वोट पाए.
२३ सितम्बर २०१२.
विरोधी केवल बिल ना फडवाये,
सस्ती बिजली कैसे मिले ?
यह बताये और वोट पाए.
सरकार की दुर्दैवी कारगुजारियों को दिखानें और जनता के मन में विरोध पैदा करनें के साथ - साथ सस्ती बिजली उपलब्ध होनें के उपाय भी आम जनता को बताना चाहिए। केवल हंगामा करनें से
वोट ना मिलेंगे, फिर जनलोकपाल कैसे आयेगा ?
आन्दोलनकारियों की एक टोली नें घर - घर में बिजली पैदा करनें के अत्यंत सस्ते उपकरणों का प्रदर्शन करके जनता का विश्वास प्राप्त करना चाहिए और उन्हें बिजली की कमी व बड़े भारी बिजली के बिलों से बचाना चाहिए।
विभिन्न समस्याओं के निदान की रचनात्मक झलक दिखानें पर राजनीतिक मंच २०१२ - १३ - १४ में पूरी तरह से सफल होंगे, अन्यथा डगर कठिन रहेगी संभवत: आवश्यक संख्या बल प्राप्त नहीं होगा - एकाधिकार नहीं रहेगा। फिर जन लोकपाल और सुराज का सपना केवल सपना रह जायेगा। अत: कृपया सोचें, इसे रोकें| घर-घर बिजली उत्पादन के सस्ते उपकरणों के प्रदर्शन तथा उपरोक्त विचारों को महत्त्व देकर रचनात्मक राजनीति करें ।
क्या आंदोलनकारी और सभी दलों के राजनेता यह साहस दिखाएँगे ?
..... चंद्रकांत वाजपेयी.[ जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ] संयोजक" विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी समावेशित भ्रष्टाचारमुक्त भारत निर्माण आन्दोलन, औरंगाबाद. "
No comments:
Post a Comment