२७ / १० / २०१२.
क्या म.प्र. में आर्थिक अपराध के अनर्गल आरोप लगना उचित है ?
क्या
प्रामाणिक मध्यप्रदेश बनाना आवश्यक नही है ?
विश्वास है कि म.प्र. के मुख्यमंत्रीजी सहित श्री प्रभात झा
साहाब अध्यक्ष भाजपा म.प्र., अब " प्रदेश में आर्थिक पारदर्शिता " के
सवाल पर ध्यान देंगे और हमारे सुझावो को तत्काल अंमल में लायेंगे ।
सवाल पर ध्यान देंगे और हमारे सुझावो को तत्काल अंमल में लायेंगे ।
हमारा सीधा सवाल रहा है कि चित्र में भाषण देते दिखनें वाले
श्री प्रभात झा साहाब, अध्यक्ष भाजपा म.प्र.
हमारे निवेदन पर ध्यान क्यों नहीं देंगे ?
हमारे निवेदन पर ध्यान क्यों नहीं देंगे ?
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी और श्री प्रभात झा जी,
" हमारा निवेदन रहा है कि मध्यप्रदेश के सभी सरकारी अधिकारियों
कर्मचारियों और 'दल के राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर पर आर्थिक घोटाले
या आर्थिक अपराध के आरोप नहीं लगे और उन्हें सुरक्षित रखा जा
सके, इसके लिए सभी " सरकारी कार्यालयों में आगामी ६ माह के अन्दर
ई-कैशबुकयुक्त वेबसाईट की स्थापना और इसका प्रत्येक दिन
संचालन करना, कार्यालय के हरआदेश/निर्देश को वेबसाईट पर
रेखांकितकरना तथा ५०/- या १००/- रुपये से अधिक के भुगतान हेतु
केवल प्लास्टिक मनी के उपयोग की बाध्यता उक्त कार्यालय के मुख्य -
कार्यकारी अधिकारी, मुख्यलेखाधिकारी तथा निदेशक के लिए बंधनकारी
करवानेंका कार्य करें और " भ्रष्ट्राचारमुक्त मध्यप्रदेश " बनानें की
प्रामाणिकता को सिद्ध करें | "
कर्मचारियों और 'दल के राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर पर आर्थिक घोटाले
या आर्थिक अपराध के आरोप नहीं लगे और उन्हें सुरक्षित रखा जा
सके, इसके लिए सभी " सरकारी कार्यालयों में आगामी ६ माह के अन्दर
ई-कैशबुकयुक्त वेबसाईट की स्थापना और इसका प्रत्येक दिन
संचालन करना, कार्यालय के हरआदेश/निर्देश को वेबसाईट पर
रेखांकितकरना तथा ५०/- या १००/- रुपये से अधिक के भुगतान हेतु
केवल प्लास्टिक मनी के उपयोग की बाध्यता उक्त कार्यालय के मुख्य -
कार्यकारी अधिकारी, मुख्यलेखाधिकारी तथा निदेशक के लिए बंधनकारी
करवानेंका कार्य करें और " भ्रष्ट्राचारमुक्त मध्यप्रदेश " बनानें की
प्रामाणिकता को सिद्ध करें | "
इसके लिए म.प्र. के नागरिक और सभी भाजपा कार्यकर्ता
निश्चित ही मुख्यमंत्री जी और प्रभातजी के आभारी रहेगे और उन्हें
सम्मानित करेंगे. मुझे विश्वास है की अब दोनो सम्माननीय महानुभाव
प्रामाणिक कर्तव्यशिलता का परिचय देकर उक्त सम्मान प्राप्त करेंगे और
विश्वास को खंडित नहीं होनें देंगे।
चंद्रकांत वाजपेयी chandrakantvjp@gmail.com + ९१ ९७३०५००५०६..
No comments:
Post a Comment