१५ / ०८ / २०१२.
जय हिंद. वन्दे मातरम, भारत माता की जय
आज की मूलभूत आवश्यकताएं .
" स्वाधीनता के लिये मर मिटने वाले
महान सेनानियो को सादर नमन व आदरांजली "
भारत के हर व्यक्ति को जीने के लिए केवल पीने का पानी, दो वक्त की रोटी, सर पर छत, तन ढकनें के लिए वस्त्र, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा पानें का संवैधानिक अधिकार, सभी को एक समान संस्कारयुक्त - राष्ट्रनिष्ठ शिक्षा, भ्रष्टाचारमुक्त स्थिति में निर्धारित समय पर हर काम, 'जनलोकपाल की स्थापना', विदेशों में जमा 'काला-धन देश में पूरा वापस लाना', हर हालत में हर स्तर पर सुरक्षा, रोजगार की उपलब्धता, महंगाई पर अंकुश और घरों कारखानों - खेतों के लिए पर्याप्त बिजली।
" जनता द्वारा दिए गए टैक्स राशि का प्राथमिकता से उपयोग केवल उक्त मदों पर करने की आज आवश्यकता है, बेरोजगारी भत्ते या नि:शुल्क मोबाइल फोन जैसी सुविधाओं पर खर्च आवश्यक नहीं।"
...... चन्द्रकांत वाजपेयी. जेष्ठ नागरिक एवम सामाजिक कार्यकर्ता, औरंगाबाद. chandrakantvjp@gmail.com . + 919730500506
No comments:
Post a Comment