नगरपालिका नेपानगर मे आर्थिक पारदर्शिता ?
'' प्रभातजी झा, नेपानगर मे आर्थिक पारदर्शिता बाबद आज विशेष घोषणा करे,
......................... चन्द्रकांत वाजपेयी द्वारा निवेदन .........................
Chandrakant Vajpeyi 5:17 AM (4 hours ago) to cm, cs, dmgwalior, prabhat.rs, prabhatjhabjp, nk_sune, nk_sune, pratikbais09, ppjatropha
प्रेषक:- चंद्रकांत वाजपेयी, औरंगाबाद { महाराष्ट्र } दि. १८ - ०८ - २०१२. [पूर्व निवासी नेपानगर.] " स्मरण - पत्र "
माननीय प्रभात झा साहाब , [ सांसद एवं अध्यक्ष भा.ज.पा. मध्यप्रदेश ]
सस्नेह प्रणाम|
मेरी पूर्व कर्मभूमी नेपानगर में, दि.१८ अगस्त, २०१२ को
आपके आगमन के अवसर पर हार्दिक स्वागत |
निकाय चुनावो में अपार सफलता के लिये " हार्दिक अभिनंदन "
मै अपेक्षा तथा विश्वास रखते हुवे, ' मध्यप्रदेश के नागरिक हितो का विचार करता हू ' ,
साथ ही साथ राजनीतिक दलो के कार्यकर्ताओ, शासकिय अधिकारियो व कर्मचारियो को आर्थिक अपराधो के अनावश्यक आरोपो से बचाने के उद्देश्य से यह आग्रह तथा स्नेहपूर्ण मांग करता हू कि पूर्व में दि. १० एवं ११ जुलाई २० १२ को, आपकी ओर दो बार प्रेषित किये निम्नलिखित पत्र तथा ई- मेल्स के अनुसार " प्रदेश में आर्थिक पारदर्शिता हेतू व्यवस्था करे. " कृपया सबसे नीचे संलग्न लिंक को पढे |
आगामी ६ महिनो के अंदर " प्रदेश के प्रत्येक शासकिय और गैर शासकीय कार्यालय / प्रतीष्ठानो को उनकी निजी वेबसाईट बनाना, उस वेबसाईट पर प्रतिदिन के आय - व्यय के ब्योरे को ( दैनिक रोकड-पुस्तिका के पृष्ठ को) चस्पाना- रेखांकित करना अर्थात अपडेट करना अथवा उक्त वेबसाईट से संलग्नित ई-कैशबुक का अनिवार्य संचालन करना आदी काम कार्यालय के प्रमुख अधिकारी के लिये अनिवार्य व बंधनकारी किया जाये | साथ हि साथ प्रत्येक कार्यालय के समस्त आर्थिक व्यवहार ई-बँकिंग प्रणाली अर्थात प्लास्टिक मनी द्वारा करना अनिवार्य और बंधनकारी किये जाये |
माननीय " प्रभातजी " नेपानगर नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहानजी के शपथ विधी के अवसर पर आप स्वयं होकर मेरे उपरोक्त निवेदन को मंच से सार्वजनिक करेंगे और नेपानगर नगरपालिका अध्यक्ष व मुख्यकार्यपालन अधिकारी को उपरोक्त व्यवस्था एक माह { अधिकतम ६ माह } के अंदर करने के लिये निर्देश देकर नेपानगर की नगरपालिका को प्रदेश में आर्थिक पारदर्शिता स्थापित करनेवाली प्रथम / मार्गदर्शक नगरपालिका का गौरव प्रदान करायेंगे, जिसके लिये मै "प्रभात झा साहाब" का विशेष आभारी रहूंगा |
सादर धन्यवाद एवं शुभकामना सहित,
आपके स्नेहांकित,
चन्द्रकांत वाजपेयी. [ जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ]
संयेजक " विज्ञान व प्रौद्योगिकी समावेशित भ्रष्टाचारमुक्त भारत
निर्माण आंदोलन," औरंगाबाद.
संलग्न:--
@pnarahari SUB:"Economic Transparency" Sir, Kindly fwd the following with ur own remarks to the honorable CM (M.P.).http://chandrakantvjp.blogspot.com/2012/07/recommendation-for-economical.html?spref=tw …
विशेष टीप :--
कलेक्टर ग्वालियर श्री पी.नरहरी को मेरे द्वारा किये गये उपरोक्त ट्विट/ई-मेल की प्रतिलिपी| प्रेषण दिनांक दि.१० व ११ जुलै २०१२| नियमानुसार जिलाधीश (ग्वालियर) के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान साहाब और मुख्य सचिव म.प्र. शासन को भेजे पत्र की प्रतिलिपी का मेरा ब्लॉग | प्रतिलीपिया मा.मुख्यमंत्री जी के साथ श्री प्रभात झा साहाब की ओर ई-मेल की गयी थी | कृपया अवलोकन करे|
.................... चंद्रकांत वाजपेयी +९१९७३०५००५०६ chandrakantvjp@gmail.com
1 comment:
chandrakantvjp.blogspot.com
Thank you for your suggestion,
It can be done mandatory. On the limited base. We need to find out how feasible is this on ultra rural level. The non governments offices can go for online banking. We have to run this mission on a large scale for the government organizations too.