Wednesday, 1 August 2012

'' अब तो हम उठें, निडर बनें और प्राण रक्षा के लिए कदम बढायें. ''


० १ / ० ८ / २०१२.    
'' अब तो हम उठें, निडर बनें और प्राण रक्षा के लिए कदम बढायें. ''

अण्णा टीम नें भ्रष्टाचारमुक्त भारत बनाने के लिए जनलोकपाल आन्दोलन के तहत साढे सात दिनों के बाद भी अन्न का दाना पेट में नहीं डाला है। परिणामत: सर्वश्री अरविंद केजरीवाल, गोपाल रॉय और अन्य अनेक आंदोलनकारी मृत्यु-वलय के निकट पहुँच चुके है। ७४ वर्षीय वृद्ध अण्णा का स्वास्थ भी तीन दिन की भूख-हड़ताल की वजह से बहुत गिरता जा रहा है, परन्तु भारत की निकृष्ट सरकार नें इस ओर कोई पहल नहीं की है और इस सम्बन्ध में ध्यान ना देनें की बात टीवी चैनल्स के माध्यम से कही है। 
क्या इससे यह सिद्ध नहीं होता की सरकार कि मंशा उपरोक्त आन्दोलन कारियों के "प्राण" लेना ही है ? रामदेव बाबा नें सरकार के विरुद्ध ५अप्रेल११ को उनके प्राण लेनें का आरोप लगाया था, सरकार के उपरोक्त व्यवहार से बाबा आरोपों को बल मिलता है, क्या यह एक तथ्य नहीं है ? स्वयं विचार कीजिये और खुद निर्णय लीजिये कि :--
क्या भारत की जनता को अब इस अनैतिक और निर्दयी सरकार के विरुद्ध हर गली हर चौराहे पर आन्दोलन के लिए आगे आना अति आवश्य
क और उचित न होगा ? क्या डरपोक व मौन रहकर आन्दोलन का व्यवहारिक समर्थन नहीं करके निष्ठुर व भ्रष्ट शासन का समर्थन करना उचित होगा ?
आप ही भारत के निर्माता है, आगे बढिए, राजनीतिक दलों का नहीं अब जनता का भारत बनाइये। सबसे पाहिले आन्दोलनकारियों की "जान बचानें के लिए निडर होकर आन्दोलन में सहभागी होइए और सरकार पर दबाव डालिए।"   
धन्यवाद।

Do or Die - Against Corruption
www.granslive.com
Do or Die - Against Corruption: GransLive for Organizing Live Events like Wedding, Birthday parties, University or Institutes Festivals, religious events, Jagran, kirtan darbar, Get Together etc., Charity, with the availability of many live services to the online viewers.
2Like · · Share


No comments:

Post a Comment