Monday, 20 August 2012

क्या राहुल गांधी देश के हित और अपनें पिता स्व. राजीव गाँधी की ईच्छा पूर्ण करनें के लिए कही अन्यत्र गए है ? "


20 / 08 / 2012.
Sandeep Pol shared Gustaakhi maaf's photo.
मित्रो ,आज पूरा देश हमारे भारत के पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी को श्रध्दा-सुमन अर्पित कर रहा है. आज राजीव का जन्मदिवस है. इस अवसर पर आज पूरा सोनिया गांधी परिवार जब उनको श्रध्धांजलि देने पहुंचा तो उनके सुपुत्र श्री राहुल गांधी जी वहां से गायब थे. जब मीडिया कर्मियों ने इस सम्बन्ध में परिवारजनों तथा अन्य कांग्रेसी जानो से जानकारी लेनी चाही तो कोई भी जानकारी नहीं दे पाए, उलटे वो भड़क गए.
  • " क्या राहुल गांधी देश के हित और अपनें पिता स्व. राजीव गाँधी की ईच्छा पूर्ण करनें के लिए कही अन्यत्र गए है ? " पिता राजीव गाँधी उनके प्रधान मंत्रित्व काल में बोले " सरकार के खजानें से खर्च हुवे १०० रुपये पर जनता को केवल १५ रुपयों का लाभ हो रहा है या जनता के हाथों में प्राप्ति केवल १५ रुपये की होती है। मेरी इच्छा है की भ्रष्टाचार के कारण बना यह दुखद चित्र पूरी तरह से बदला जाए, मै सरकार के खजाने से निकले १०० रुपयों से जनता को १०० रुपयों का पूरा लाभ मिले ऐसी स्थिति बनाऊंगा । परन्तु उनकी यह देश हित की ईच्छा अपूर्ण रह गई। ईश्वर नें उन्हें अपनें पास बुला लिया ।   
                 लगभग डेढ़-दो वर्षों से उनके पुत्र राहुल गांधी को पिता की अतृप्त ईच्छा को तृप्तकरने की योजना अर्थात जनता के पैसों का १०० % भ्रष्टाचारमुक्त उपयोग करके क्षेत्र का विकास करनें वाली योजना " जनधन क्षेत्र समृद्धि योजना " को अमलीजामा पहनाने के लिए कहा गया है । इस योजना को महाराष्ट्र में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में क्रियान्वित करनें को कहा गया है, परन्तु शायद राहुल गांधी औरउनके साथी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पास इस पर कार्यवाही करनें के लिए समय नहीं रहा है । उन्होंने शायद गलती से अभी तक घोटालेबाजो और भ्रष्टाचारियों के साथ ही समय निकाला है । क्या आज उन्हें अपनी गलती समझ में आई है ? कहीं वेस्व. राजीव गांधी के श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम के बजाय पिताजी की की ईच्छा पूर्ति के लिए महाराष्ट्र के मुखमंत्री के पास " जनधन क्षेत्र समृद्धि योजना "'को कार्यान्वित करानें हेतु तो नहीं गए है ?
    यदि ऐसा हो तो बहुत अच्छा होगा, काश राहुल को यह सुबुद्धि आये तो देश का उनके स्वयं का और कौंग्रेस पार्टी का भला होगा।
    " पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधीजी को आदरांजलि, 

                    ईश्वर उनकी ईच्छा पूर्ण करे. "
    .......................    चंद्रकांत वाजपेयी, जेष्ठ नागरिक - सामाजिक कार्यकर्ता, योजक " जनधन - क्षेत्र समृद्धि योजना " तथा संयोजक ' विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समावेशित भ्रष्टाचारमुक्त भारत निर्माण आन्दोलन ' औरंगाबाद. [महाराष्ट्र] 
    मोबा. क्र. : +९१९७३०५००५०६ ई-मेल : chandrakantvjp@gmail.com



No comments:

Post a Comment