20 / 08 / 2012.
Sandeep Pol shared Gustaakhi maaf's photo.
ईश्वर नें उन्हें अपनें पास बुला लिया ।
लगभग डेढ़-दो वर्षों से उनके पुत्र राहुल गांधी को पिता की अतृप्त ईच्छा को तृप्तकरने की योजना अर्थात जनता के पैसों का १०० % भ्रष्टाचारमुक्त उपयोग करके क्षेत्र का विकास करनें वाली योजना " जनधन क्षेत्र समृद्धि योजना " को अमलीजामा पहनाने के लिए कहा गया है । इस योजना को महाराष्ट्र में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में क्रियान्वित करनें को कहा गया है, परन्तु शायद राहुल गांधी औरउनके साथी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पास इस पर कार्यवाही करनें के लिए समय नहीं रहा है । उन्होंने शायद गलती से अभी तक घोटालेबाजो और भ्रष्टाचारियों के साथ ही समय निकाला है । क्या आज उन्हें अपनी गलती समझ में आई है ? कहीं वेस्व. राजीव गांधी के श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम के बजाय पिताजी की की ईच्छा पूर्ति के लिए महाराष्ट्र के मुखमंत्री के पास " जनधन क्षेत्र समृद्धि योजना "'को कार्यान्वित करानें हेतु तो नहीं गए है ?
No comments:
Post a Comment