Thursday, 4 July 2013

आज से ५ वे दिन अनेक छात्र १० वी बोर्ड की पूरक परीक्षाओं से वंचित रह सकते है | मुख्यमंत्री जी स्वयं तत्काल पहल करें तभी परीक्षार्थी हानि से बच सकते है, कृपया पहल करें |

 आज से ५ वे दिन अनेक छात्र १० वी बोर्ड की 
पूरक परीक्षाओं से वंचित रह सकते है |
इ स लि ए  
मुख्यमंत्री जी स्वयं तत्काल पहल करें तभी परीक्षार्थी हानि से बच सकते है, कृपया पहल करें |  


आदरणीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान साहाब,  प्रणाम |  
               दु;ख है कि आपके और शिक्षा मंत्री के उत्तम कार्य निर्देशों के 
बावजूद गलत व अंधी प्रशासकीय व्यवस्थाओं के चलते अनेक छात्र १० वी बोर्ड की पूरक परीक्षाओं से वंचित रह सकते है | शिक्षामंत्री के जिले बुरहानपुर की तहसील नेपानगर के सभी शालाओं के छात्रों को इस बारिश के मौसम में लगभग ७५ कि. मी. दूर " खकनार ", जहां परीक्षा के नियत समय पर पहुंचना संभव न होगा, ऐसे परीक्षा केंद्र का प्रवेश पत्र उपलब्ध किया गया / जा रहा है ।  संभवत: यह एक मानवीय भूल हो सकती है, परंतु इस भूल की वजह से संबंधित परीक्षार्थीयों को अनावश्यक शारीरिक और मानसिक कष्ट भोगना होगा जो परीक्षार्थीयो पर एक अत्याचार और अन्याय होगा ।  

जानकारी मिली है कि खकनार परीक्षा केंद्र का स्थान ग्रामीण - छोटी जगह होने के कारण उक्त स्थान पर रहने - रुकने का कोई लौज या अन्य प्रबंध नहीं है, कि जिससे एक दिन पूर्व वहा परीक्षार्थी जाकर रह सके |  दिनांक  ०९ जुलाई २०१३ को सुबह ०८:: बजे से परीक्षा होगी जिसमे में अभी ५ दिन शेष है, इस अवधी में  परीक्षार्थीयो  का परीक्षा केंद्र परिवर्तित कर  " नेपानगर " किया जाना न्याय संगत होगा ।  परीक्षार्थीयो की मुख्य परीक्षा नेपानगर में हुई थी | नेपानगर अथवा बुरहानपुर परीक्षा केंद्र की अनुपलब्धता से निश्चित ही म.प्र. के शिक्षा मंडल की अक्षम कार्य प्रणाली सिद्ध होगी जिस कारण माध्य. शिक्षा मंडल के साथ मा. शिक्षा मंत्री और म.प्र. सरकार की छबि पर दाग लगेगा और परीक्षार्थीयो का अहित संभव होगा |  

निवेदन है कि " कोई भी दाग न लगे व  छात्रहित सुरक्षित रहे "   इसलिए परीक्षा केंद्र "नेपानगर" किया जावे और संभवत: हुई भूल में सुधार किया जावे |   अनुभवों से प्रतीत होता है कि माननीय मुख्यमंत्री जी को स्वयं ही निर्देश देनें पड़ेंगे, क्योंकि बीती रात को किये गए ईमेल पर माध्य. शिक्षा मंडल भोपाल, जिला शिक्षाधिकारी बुरहानपुर,  जिलाधिकारी बुरहानपुर नें उक्त विषय पर कोई उत्तर नहीं भेजा है,  और आज लगभग ५ घंटे से दूरभाष पर उपरोक्त कार्यालयों में चर्चा के प्रयासों के बाद भी सभी और से अनभिज्ञता व हमारा दायित्व नहीं जैसे उत्तर मिले है, जिसे उचित नहीं कहा जा सकेगा |

यह विनम्र आग्रह है कि संबंधितों को तत्काल निर्देशित करके योग्य व व्यावहारिक परीक्षा केंद्र उपलब्द्ध करावे, तीसरी पीढ़ी के लिए जेष्ठ नागरिक कि भूमिका होती है, उसी भूमिका के पालन में उक्त निवेदन प्रस्तुत है |  शुभाशीष व शुभकामनाओं सहित,

भवदीय,

चंद्रकांत वाजपेयी ( जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता )
औरंगाबाद. महाराष्ट्र. ईमेल : chandrakantvjp@gmail.com

No comments:

Post a Comment