मोहि कहां विश्राम..!!: भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव अभियान समिति...:
श्री अटल बिहारी वाजपेयी, श्री लालकृष्ष्ण आडवाणी एवं श्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में व श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में निम्न रहेगी:...
२० जुलाई २०१३.
प्रेषक : -- चंद्रकांत वाजपेयी ( जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ) औरंगाबाद. (महाराष्ट्र)
ईमेल :-- chandrakantvjp@gmail.com
प्रतिष्ठा में,
आदरणीय डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी,
अध्यक्ष चुनाव घोषणा-पत्र समिति ( चुनाव वर्ष २०१३ / २०१४. )
एवं उक्त समिति के समस्त पदाधिकारी-सदस्यगण |
माध्यम :-- श्री सुमंत विद्वांस जी.
मोहि कहां विश्राम..!! July 19, 2013 at 10:37 PM
http://blog.sumant.in/2013/07/Election-committee.html
मान्यवर,
सादर सप्रेम प्रणाम |
प्रसन्नता हुई कि 'भा.ज.पा. के चुनाव घोषणा-पत्र ' में सम्मिलित किये जानें वाले विषयो और इन विषयो की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध मे जनता की ओर से जानकारीयां / राय मांगी गयी है | इस हेतू भा.ज.पा. का स्वागत करते हुवे निम्नांकित विषय पर कार्यवाही का आग्रह करता हूँ | कृपया निम्नलिखित को गहनता से पढ़ें और उल्लेखित चिंतन व प्रक्रिया को घोषणा-पत्र में सम्मिलित करते हुवे देश में सुख - समृद्धी, प्रामाणिकता और सुराज्य स्थापना की दिशा में इसे क्रियान्वित कर बतलाये | | उल्लेखित चुनौती को भाजपा स्वीकार करे यह अपेक्षित तथा निवेदित है, इस हेतु मै सदैव आभारी रहूंगा |
" शासन तथा नागरिको के बीच पनपा अविश्वास देश की प्रगती, सुरक्षा, स्थायी-शासक बने रहने की भूमिका, व्यक्तियो की मनमानी, भ्रष्ट्राचार, अत्याचार, अनाचार, अन्याय और महंगाई का कारक होता है | अतएव अच्छे और सच्चे लोकतंत्र की धारणा से संचालित होनेवाले तथा देश में प्रामाणिकता, सुख-साम्र्द्धी व सुराज्य व्यवस्था स्थापित करानें की मंशा रखनें वाले शासन कर्ताओं / शासन निर्देशकों ने जनता का अविश्वास समाप्त करनें की प्रक्रिया को तुरंत क्रियान्वित करना चाहिए |"
' आज देशभर में सर्वत्र नागरिकों व शासन के मध्य परस्पर अविश्वास की स्थिती बनी है, जो एक राष्ट्रीय समस्या बन चुकी है । इस समस्या को दूर करनें के लिए सार्वजनिक क्षेत्रो में शासन, उम्मीदवार और नागरीकोने पूर्ण पारदर्शी व्यवस्थाये व पारदर्शी व्यवहार स्थापित करनें पर उपरोक्त समस्या का निदान होगा।'
----- समस्या निदान के दो उपाय निम्नानुसार है. -----
(१) " विशेष रूप से भा.ज.पा सरकारे गोपनीयता न रखकर सभी कार्यालयो के प्रतिदिनके क्रियाकलाप के सारांश,सभी आदेश / निर्देश और कार्यालयीन रोकडबही के प्रतिदिन के रेखांकितअभिलेख के पृष्ठ को प्रत्येक दिन सूचना पटल पर चस्पाये व चस्पाये गये हर कागज की प्रतिलिपी एक सप्ताह के अंदर वेबसाईट पर अपलोड करना अनिवार्य और बंधनकारी करे | जिस स्थान पर संभव हो वहाँ के प्रत्येक कार्यालय में 'वेबसाईट से संलग्न ईकैशबुक का संचालन अनिवार्य और बंधनात्मक किया जाए तो, निश्चित ही कोई समस्या नही रहेगी।
(२) भाजपा का हर उम्मीदवार यदि मतदाताओं को चुनाव पूर्व एक वैधानिक वचन-पत्र ( एफिडेविट ) प्रस्तुत करेगा कि " चुनाव में उम्मीदवारी की शासकीय स्वीकृति की घोषणा के दिन उम्मीदवार और उसके परिवार के अति निकट सदस्यों की उपलब्बध सम्पत्ती तथा उनकी विगत माह की कुल आय तथा व्यय के ब्यौरे को प्रस्तुत करानें के लिए बंधनकारी है | साथ में वह उक्त वचन पत्र में यह भी वचन देगा कि चुनाव में विजयी होनें के बाद हर माह या हर दूसरे माह उपरोक्तानुसार संपत्ति और कुल आय व्यय के ब्यौरे को सार्वजनिक पटल पर चस्पानें और चास्पाये गए हर ब्यौरे को ब्यौरा सार्वजनिक करने की तिथि से १० दिन के अंदर वेबसाईट पर प्रस्तुत करनें के लिए बंधनकारी रहेगा, और इस बंधन के आधार पर वह मत मांग रहा है | वचन पत्र में यह भी उल्लेख हो कि यदि उम्मीदवार उक्त वचन पूर्ति करानें में असफल होता है तो उसका पद वचन पूर्ति अभाव दिन से स्वमेव निरस्त हो जावेगा, यह वैधानिक वचन उम्मीदवार स्वयं अपनी ओर से विश्वसनीयता कायम रखनें के लिए दे रहा और इस आधार पर ........................पद पर उम्मीदवारी तय कारते हुवे मतदाताओं से उसके पक्ष में मत देनें की विनंती कर रहा है |
शासन, उम्मीदवार और नागरिक उपरोक्त समस्या निदान को सहज व्यवहार में ला सकते है तथा देश में परस्पर विश्वास का स्थायी वातावरण निर्मित कर सुख -समृद्धि, प्रामाणिकता और सुराज की स्थापना कर सकते है ।
अतएव यह पुन:आग्रह है कि 'केन्द्रीय चुनाव घोषणा-पत्र समिति' उक्त विषय और व्यावहारिकता को महत्त्व देकर कर्तव्य करें |
शुभकामना एवं धन्यवाद सहित,
राष्ट्रहित चिन्तक,
---- चंद्रकांत वाजपेयी ( जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ) औरंगाबाद. (महाराष्ट्र)
ईमेल :-- chandrakantvjp@gmail.com
श्री अटल बिहारी वाजपेयी, श्री लालकृष्ष्ण आडवाणी एवं श्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में व श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में निम्न रहेगी:...
२० जुलाई २०१३.
प्रेषक : -- चंद्रकांत वाजपेयी ( जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ) औरंगाबाद. (महाराष्ट्र)
ईमेल :-- chandrakantvjp@gmail.com
प्रतिष्ठा में,
आदरणीय डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी,
अध्यक्ष चुनाव घोषणा-पत्र समिति ( चुनाव वर्ष २०१३ / २०१४. )
एवं उक्त समिति के समस्त पदाधिकारी-सदस्यगण |
माध्यम :-- श्री सुमंत विद्वांस जी.
मोहि कहां विश्राम..!! July 19, 2013 at 10:37 PM
http://blog.sumant.in/2013/07/Election-committee.html
मान्यवर,
सादर सप्रेम प्रणाम |
प्रसन्नता हुई कि 'भा.ज.पा. के चुनाव घोषणा-पत्र ' में सम्मिलित किये जानें वाले विषयो और इन विषयो की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध मे जनता की ओर से जानकारीयां / राय मांगी गयी है | इस हेतू भा.ज.पा. का स्वागत करते हुवे निम्नांकित विषय पर कार्यवाही का आग्रह करता हूँ | कृपया निम्नलिखित को गहनता से पढ़ें और उल्लेखित चिंतन व प्रक्रिया को घोषणा-पत्र में सम्मिलित करते हुवे देश में सुख - समृद्धी, प्रामाणिकता और सुराज्य स्थापना की दिशा में इसे क्रियान्वित कर बतलाये | | उल्लेखित चुनौती को भाजपा स्वीकार करे यह अपेक्षित तथा निवेदित है, इस हेतु मै सदैव आभारी रहूंगा |
" राष्ट्रीय समस्या पर विशेष ध्यानाकर्षण "
समस्या के उद्भव का कारण और निदान प्रक्रिया
' आज देशभर में सर्वत्र नागरिकों व शासन के मध्य परस्पर अविश्वास की स्थिती बनी है, जो एक राष्ट्रीय समस्या बन चुकी है । इस समस्या को दूर करनें के लिए सार्वजनिक क्षेत्रो में शासन, उम्मीदवार और नागरीकोने पूर्ण पारदर्शी व्यवस्थाये व पारदर्शी व्यवहार स्थापित करनें पर उपरोक्त समस्या का निदान होगा।'
----- समस्या निदान के दो उपाय निम्नानुसार है. -----
(१) " विशेष रूप से भा.ज.पा सरकारे गोपनीयता न रखकर सभी कार्यालयो के प्रतिदिनके क्रियाकलाप के सारांश,सभी आदेश / निर्देश और कार्यालयीन रोकडबही के प्रतिदिन के रेखांकितअभिलेख के पृष्ठ को प्रत्येक दिन सूचना पटल पर चस्पाये व चस्पाये गये हर कागज की प्रतिलिपी एक सप्ताह के अंदर वेबसाईट पर अपलोड करना अनिवार्य और बंधनकारी करे | जिस स्थान पर संभव हो वहाँ के प्रत्येक कार्यालय में 'वेबसाईट से संलग्न ईकैशबुक का संचालन अनिवार्य और बंधनात्मक किया जाए तो, निश्चित ही कोई समस्या नही रहेगी।
(२) भाजपा का हर उम्मीदवार यदि मतदाताओं को चुनाव पूर्व एक वैधानिक वचन-पत्र ( एफिडेविट ) प्रस्तुत करेगा कि " चुनाव में उम्मीदवारी की शासकीय स्वीकृति की घोषणा के दिन उम्मीदवार और उसके परिवार के अति निकट सदस्यों की उपलब्बध सम्पत्ती तथा उनकी विगत माह की कुल आय तथा व्यय के ब्यौरे को प्रस्तुत करानें के लिए बंधनकारी है | साथ में वह उक्त वचन पत्र में यह भी वचन देगा कि चुनाव में विजयी होनें के बाद हर माह या हर दूसरे माह उपरोक्तानुसार संपत्ति और कुल आय व्यय के ब्यौरे को सार्वजनिक पटल पर चस्पानें और चास्पाये गए हर ब्यौरे को ब्यौरा सार्वजनिक करने की तिथि से १० दिन के अंदर वेबसाईट पर प्रस्तुत करनें के लिए बंधनकारी रहेगा, और इस बंधन के आधार पर वह मत मांग रहा है | वचन पत्र में यह भी उल्लेख हो कि यदि उम्मीदवार उक्त वचन पूर्ति करानें में असफल होता है तो उसका पद वचन पूर्ति अभाव दिन से स्वमेव निरस्त हो जावेगा, यह वैधानिक वचन उम्मीदवार स्वयं अपनी ओर से विश्वसनीयता कायम रखनें के लिए दे रहा और इस आधार पर ........................पद पर उम्मीदवारी तय कारते हुवे मतदाताओं से उसके पक्ष में मत देनें की विनंती कर रहा है |
शासन, उम्मीदवार और नागरिक उपरोक्त समस्या निदान को सहज व्यवहार में ला सकते है तथा देश में परस्पर विश्वास का स्थायी वातावरण निर्मित कर सुख -समृद्धि, प्रामाणिकता और सुराज की स्थापना कर सकते है ।
अतएव यह पुन:आग्रह है कि 'केन्द्रीय चुनाव घोषणा-पत्र समिति' उक्त विषय और व्यावहारिकता को महत्त्व देकर कर्तव्य करें |
शुभकामना एवं धन्यवाद सहित,
राष्ट्रहित चिन्तक,
---- चंद्रकांत वाजपेयी ( जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ) औरंगाबाद. (महाराष्ट्र)
ईमेल :-- chandrakantvjp@gmail.com
No comments:
Post a Comment