Saturday, 13 July 2013

एक दिन के लिए प्रधानमंत्री |


अगर आपको एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो आप एक बड़ा काम क्या करेंगे. चुनिंदा जवाब ABP न्यूज़ पर दिखाए जाएंगे. ‪#‎pradhanmantri‬



Chandrakant Vajpeyi शासकीय कार्य में पारदर्शकता 


का अभाव शासन - प्रशासन और नागरीको के बीच अविश्वास 

को बहुत ज्यादा तीव्र करता है।" 


शासन और नागरिको के बीच पनपा अविश्वास देश की 

प्रगती, सुरक्षा, स्थायी-शासक बने रहने की भूमिका, व्यक्तियो

की मनमानी, भ्रष्ट्राचार, अत्याचार, अनाचार, अन्याय और 

महंगाई का कारक है,  देश की यह एक बहुत बड़ी राष्ट्रीय 

समस्या बनी है  जिसे तुरंत रोकना अति आवश्यक है ।


सार्वजनिक क्षेत्रो में शासन और नागरीको ने पारदर्शी 

व्यवस्थाये अनिवार्यत: व्यवहार में लाने पर उपरोक्त समस्या 

का निदान होगा । अत: विशेष रूप से सरकारे गोपनीयता न 

रखकर सभी कार्यालयो के प्रतिदिन के क्रियाकलाप के सारांश, 

सभी आदेश / निर्देश और कार्यालयीन रोकडबही के प्रतिदिन 

के रेखांकित अभिलेख के पृष्ठ को प्रत्येक दिन सूचना पटल पर 

चस्पाये व चस्पाये गये हर कागज की प्रतिलिपी एक सप्ताह के 

अंदर वेबसाईट पर अपलोड करना अनिवार्य और बंधनकारी 

करे तो, निश्चित ही कोई समस्या नही रहेगी। 


अतएव यदि मुझे एक दिन के लिए भी प्रधानमंत्री बनाया 

जाता है तो सार्वजनिक कार्यो के संपूर्ण व्यवहारो को पारदर्शी 

बनाने की व्यवस्था उपरोक्तानुसार करानें के आदेश दूंगा तथा 

इस आदेश के स्थायी क्रियान्वयन के लिए एक समिति गठित 

कर दूँगा, जिससे देश में स्थायी रूप से शासन और आम 

जनता के बीच विश्वास स्थापित हो कर देश में प्रगति, शान्ति 

और आम नागरिक को सुख-प्रसन्नता की अनुभूति हो सके |
 
……… चंद्रकांत वाजपेयी. { जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, औरंगाबाद }

ईमेल  :  chandrakantvjp@gmail.com

No comments:

Post a Comment