[ तत्काल कार्यवाही हेतू स्मरण पत्र ]
प्रतिष्ठा में,
मा. सचिव महो. माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल. ईमेल : mpbse@mp.nic.in,
---: विषय :---
नेपानगर के छात्रो के परीक्षा केंद्र की समस्या के तुरंत निदान बाबद|
संदर्भ : (१) सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल. को ईमेल आयडी mpbse@mp.nic.in, पर प्रेषित ईमेल date: Thu, Jul 4, 2013 at 2:35 AM subject: १० वी बोर्ड के परीक्षार्थीयो को ७५ कि. मी. दूर उपलब्ध किये गये पहुञ्च विहीन केंद्र के बजाय, कस्बे के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की व्यवस्था कराने बाबद ।
(२) सचिव, माध्य. शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल की पद प्रभारी श्रीमती अजीजा जी से दिनांक ०४/०७/२०१३ को सायं करीब ०४;०५ बजे दूरभाष पर चर्चा और रात्री करीब ०८:४५ बजे उनकी निजी सहायक द्वारा मुझे मेरे निवास स्थान पर फोन करके विषय की जानकारी का संकलन ।
(३) दिनांक ०५-०७-२०१३ को लगभग १५:४० बजे सचिव, माध्य. शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल की पद प्रभारी श्रीमती अजीजा जी जब मंडल के "चेयरमेन" साहाब के साथ शास. कार्य में व्यस्त थी, उक्त समय निवेदक द्वारा फोन से समस्या के समाधान विषय पर पूछने पर निजी सहायक नें कहा मैडम से थोडी देर बाद चर्चा करे, थोडी देर बाद कार्यालय से फोन आयेगा । कल रात आपने जो जानकारी दी थी उससे मैडम अवगत हो चुकी है ।
माननीय सचिव पद प्रभारी महोदया,
खेद है कि दिनांक ०५ / ०७ / २०१३ रात्री ०९:०० बजे तक उक्त अति महत्वपूर्ण विषय और संदर्भो के संबंध में बार बार निवेदन के बावजूद माध्य. माध्य. शिक्षा मंडल की ओर से निवेदक को कोई अधिकृत लिखित सूचना प्राप्त नही हो सकी है । " नेपानगर के छात्रो के संभवनीय हानि को दृष्टीगत रखते हुवे मंडल को यह स्मरण कराया गया था कि नेपानगर के १० वी बोर्ड पूरक परीक्षा का कोई भी छात्र दूरस्थ एवं पहुञ्च विहीन परीक्षा केंद्र की वजह से परीक्षा से वंचित नही रहे, इस हेतु परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया जावे |" इस बाबद माध्य. शिक्षा मंडल नें मेरे निवेदन तथा समाचार पत्रो के इस संदर्भ के सामाचारो पर क्या सुनिश्चित कार्यवाही की है ? इस प्रश्न का उत्तर मंडल सार्वजनिक करे यह अपेक्षित था, जिससे छात्रो को मानसिक तनाव / क्षति से मुक्त रखा जा सके । परन्तु मंडल द्वारा अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है | यह भी अपेक्षा की गयी थी कि सार्वजनिक की जानेवाली जानकारी की एक प्रती उन सभी को मंडल प्रेषित करे, जिन्होने उपरोक्त विषय में मंडल के साथ पत्राचार किया हो ।
(२) सचिव, माध्य. शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल की पद प्रभारी श्रीमती अजीजा जी से दिनांक ०४/०७/२०१३ को सायं करीब ०४;०५ बजे दूरभाष पर चर्चा और रात्री करीब ०८:४५ बजे उनकी निजी सहायक द्वारा मुझे मेरे निवास स्थान पर फोन करके विषय की जानकारी का संकलन ।
(३) दिनांक ०५-०७-२०१३ को लगभग १५:४० बजे सचिव, माध्य. शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल की पद प्रभारी श्रीमती अजीजा जी जब मंडल के "चेयरमेन" साहाब के साथ शास. कार्य में व्यस्त थी, उक्त समय निवेदक द्वारा फोन से समस्या के समाधान विषय पर पूछने पर निजी सहायक नें कहा मैडम से थोडी देर बाद चर्चा करे, थोडी देर बाद कार्यालय से फोन आयेगा । कल रात आपने जो जानकारी दी थी उससे मैडम अवगत हो चुकी है ।
माननीय सचिव पद प्रभारी महोदया,
खेद है कि दिनांक ०५ / ०७ / २०१३ रात्री ०९:०० बजे तक उक्त अति महत्वपूर्ण विषय और संदर्भो के संबंध में बार बार निवेदन के बावजूद माध्य. माध्य. शिक्षा मंडल की ओर से निवेदक को कोई अधिकृत लिखित सूचना प्राप्त नही हो सकी है । " नेपानगर के छात्रो के संभवनीय हानि को दृष्टीगत रखते हुवे मंडल को यह स्मरण कराया गया था कि नेपानगर के १० वी बोर्ड पूरक परीक्षा का कोई भी छात्र दूरस्थ एवं पहुञ्च विहीन परीक्षा केंद्र की वजह से परीक्षा से वंचित नही रहे, इस हेतु परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया जावे |" इस बाबद माध्य. शिक्षा मंडल नें मेरे निवेदन तथा समाचार पत्रो के इस संदर्भ के सामाचारो पर क्या सुनिश्चित कार्यवाही की है ? इस प्रश्न का उत्तर मंडल सार्वजनिक करे यह अपेक्षित था, जिससे छात्रो को मानसिक तनाव / क्षति से मुक्त रखा जा सके । परन्तु मंडल द्वारा अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है | यह भी अपेक्षा की गयी थी कि सार्वजनिक की जानेवाली जानकारी की एक प्रती उन सभी को मंडल प्रेषित करे, जिन्होने उपरोक्त विषय में मंडल के साथ पत्राचार किया हो ।
कृपया अवगत हो कि निवेदक द्वारा माध्य. शिक्षा मंडल के साथ उपरोक्त विषय व संदर्भो मे हुवे पत्राचार / संपर्क को सार्वजनिक किया गया है|
निवेदक का मत है कि सार्वजनिक कार्यों में पारदर्शिता आने के बाद
शासन, जनप्रतिनिधि और शासकीय कार्यों के प्रति जनता का खोया
विश्वास पुन: प्राप्त हो सकेगा, जिससे देश की सच्ची प्रगति होगी |
इस दृढ़ मत की वजह से ही उपरोक्त विषय संबद्ध जानकारी सार्वजनिक की गयी है |
स्मरण रहे कि मंडल को भेजे गए ईमेल दिनांक ०५/०६/२०१३ समय रात्री
१०:३८ को भी कल दिनांक ०६/०७/१३ को सुबह १२:००
बजे तक मंडल की ओर से उत्तर की प्राप्ती या अप्राप्ती के बाद सार्वजनिक
किया जावेगा, क्योंकि यह निजी विषय नही है |
नेपानगर के छात्रों को ७५ कि.मी. दूर खकनार परीक्षा केन्द्र मिलनें के कारण छात्रों की हानि को रोकनें में युवा प्राध्यापक श्री मोहम्मद इस्माइल बफाती जी की सराहनीय भूमिका में मेरा एक छोटासा अंशदान ।
फिर रात ०८:३० से ०९:०० बजे के मध्य अचानक मुझे मेरे लैंडलाइन फोन क्रमांक ०२४०-२३४००१९ पर माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की सचिव पद प्रभारी श्रीमती अजीजा की कार्यालय सहयोगी मैडम /पीए का फोन आया, उन्होंने कहा कि दिन में अजीजा मैडम आपकी समस्या गंभीरता से नहीं समझ सकी इसलिए आप अपनी समस्या बताए, उन्होंने मुझे यह जानकारी लेनें के लिए कहा है | मैंने उक्त मैडम से कहा कि मेरे ईमेल में सब स्पष्ट है, किन्तु यह ध्यान रहे कि नेपानगर के छात्रों को खकनार परीक्षा केंद्र मिलने से छात्र समय पर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुँच सकेंगे उस दशा में किसी भी छात्र के परीक्षा से वंचित रहनें पर जवाबदारी माध्यमिक शिक्षा मंडल की रहेगी | मैंने उक्त मैडम से आगे कहा कि छात्रों का नुकसान नहीं हो इस कारण मैंने मुख्यमंत्री जी को ईमेल द्वारा सभी बाते अवगत करा दी है | मा. मुख्यमंत्री जी को ०४/०७/२०१३ सायं १६:४७ बजे भेजा गया ई-मेल/ ट्विट/ वेबसाईट संदेश निम्नानुसार है, कृपया लिंक खोलकर पढ़ें :--
आज से ५वे दिन नेपानगर के छात्र १० वी बोर्ड परीक्षा से वंचित रह सकते है | मुख्यमंत्री की तत्काल पहल ही हानि से छुटकारा देगी |
http://cvajpeyi.blogspot.com/2013/07/blog-post.html?spref=tw …
http://cvajpeyi.blogspot.com/2013/07/blog-post.html?spref=tw …
माननीय सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल (म.प्र.)
शुक्र. ०५ जुलै,२०१३ रात्री १०:३८ बजे ईमेल प्रेषित करते हुवे पुन: स्मरण
पत्र द्वारा विनम्र आग्रह किया जाता है कि नेपानगर के १० वी बोर्ड पूरक
परीक्षा के छात्रो को ७५ कि.मी. दूर खकनार परीक्षा केंद्र पर समय पर
पहुञ्चना कठीन है, अत: नेपानगर या बुरहानपुर परीक्षा केंद्र बनाये, तथा
केंद्र परिवर्तित किये जाने की स्थिती में सभी छात्रो को समय पूर्व केंद्र
परिवर्तन की सूचना और व्यवस्था सुनिश्चित करे। इस प्रकार त्रुटीरहित
कार्य के लिये मै मंडल का सदैव आभारी रहूंगा । धन्यवाद सहित,
भवदीय,
चंद्रकांत वाजपेयी. ( जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता )
ईमेल : chandrakantvjp@gmail.com
विशेष स्मरणीय :-- आज दिनांक ०६ / ०७ / २०१३ को सुबह ११:४५ बजे श्रीमती अजीजा मैडम को फोन क्र. 0755 -2550065 पर पर स्मरण करानें का और सूचना देनें का प्रयत्न किया कि उपर लिखे पत्र व प्रेषित ईमेल के अनुसार अभी १२:०० बजे तक आपकी ओर से उक्त प्रकरण पर मंडल द्वारा लिए गए निर्णय की प्राप्ति हो, क्योंकि १२:०० बजे के बाद उपरोक्त ईमेल सार्वजनिक किया जावेगा | परन्तु विगत अनुभवों की तरह इस बार भी श्रीमती अजीजा मैडम की पीए / सहयोगी मैडम नें बताया की मैडम " चेयरमेन साहाब के साथ बैठक में है " आपके द्वारा कल दोबारा दी गयी जानकारी फिर एक बार मैडम को दी गयी है | ईमेल हम चेक नहीं करते मैडम आने के बाद बात करवा दी जायेगी |
इस परिस्थिति को देखकर चेयरमेन साहब को फोन क्र. 0755-2551544 पर करीब १२:२० से १२:२५ बजे संपर्क का प्रयत्न किया, परंतु पूर्व अनुभवो कीतरह फोन की घंटी बजती रही कोई जवाब नही मिला । एकाद बार प्रतीक्षा करे फोन व्यस्त है की सूचना मिली । अत : पूर्व में दी गयी सूचनानुसार उपरोक्त ईमेल की जानकारी १२:४० बजे सार्वजनिक की जाती है ।
-------- चंद्रकांत रामचंद्र वाजपेयी ( जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता )
एल १ / ५, कासलीवाल विश्व, उल्कानगरी,पर्वतीनगर,
गारखेडा, औरंगाबाद. महाराष्ट्र. ४३१००१
विशेष स्मरणीय :-- आज दिनांक ०६ / ०७ / २०१३ को सुबह ११:४५ बजे श्रीमती अजीजा मैडम को फोन क्र. 0755 -2550065 पर पर स्मरण करानें का और सूचना देनें का प्रयत्न किया कि उपर लिखे पत्र व प्रेषित ईमेल के अनुसार अभी १२:०० बजे तक आपकी ओर से उक्त प्रकरण पर मंडल द्वारा लिए गए निर्णय की प्राप्ति हो, क्योंकि १२:०० बजे के बाद उपरोक्त ईमेल सार्वजनिक किया जावेगा | परन्तु विगत अनुभवों की तरह इस बार भी श्रीमती अजीजा मैडम की पीए / सहयोगी मैडम नें बताया की मैडम " चेयरमेन साहाब के साथ बैठक में है " आपके द्वारा कल दोबारा दी गयी जानकारी फिर एक बार मैडम को दी गयी है | ईमेल हम चेक नहीं करते मैडम आने के बाद बात करवा दी जायेगी |
इस परिस्थिति को देखकर चेयरमेन साहब को फोन क्र. 0755-2551544 पर करीब १२:२० से १२:२५ बजे संपर्क का प्रयत्न किया, परंतु पूर्व अनुभवो कीतरह फोन की घंटी बजती रही कोई जवाब नही मिला । एकाद बार प्रतीक्षा करे फोन व्यस्त है की सूचना मिली । अत : पूर्व में दी गयी सूचनानुसार उपरोक्त ईमेल की जानकारी १२:४० बजे सार्वजनिक की जाती है ।
-------- चंद्रकांत रामचंद्र वाजपेयी ( जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता )
एल १ / ५, कासलीवाल विश्व, उल्कानगरी,पर्वतीनगर,
गारखेडा, औरंगाबाद. महाराष्ट्र. ४३१००१
No comments:
Post a Comment