१६ / ०७ /२०१३ १९ : ४७ बजे Chandrakant Vajpeyiposted toRaj Chaddha
विषय :
' भा.ज.पा. के चुनाव घोषणा-पत्र ' बाबद 'विशेष निवेदन' |
------------------- माननीय राज चड्ढा जी, ---------------------
{वरिष्ठ सदस्य चुनाव घोषणा-पत्र समिति भा.ज.पा.मध्यप्रदेश}
-------------------- सादर सप्रेम प्रणाम | ------------------------
यह जानकर प्रसन्नता हुई कि आपने ' भा.ज.पा. के चुनाव घोषणा-पत्र ' में सम्मिलित किये जानें वाले विषयो और इन विषयो की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध मे जनता की ओर से जानकारीयां मांगी है | भा.ज.पा. और आपके उक्त प्रस्ताव का स्वागत करते हुवे निम्नांकित विषय पर कार्यवाही का आग्रह करता हूँ | कृपया निम्न को गहनता से पढ़ें और उल्लेखित चिंतन व प्रक्रिया को क्रियान्वित कर बतलाये | विषय के क्रियान्वयन द्वारा म.प्र. को भारत का प्रथम और पथप्रदर्शक राज्य बनाया जाए यह अपेक्षित तथा निवेदित है, इस हेतु सदैव आभारी रहूंगा |
---: 'विशेष निवेदन' :---
शासन और नागरिको के बीच पनपा अविश्वास देश की प्रगती, सुरक्षा, स्थायी-शासक बने रहने की भूमिका, व्यक्तियो की मनमानी, भ्रष्ट्राचार, अत्याचार, अनाचार, अन्याय और महंगाई का कारक है, अत: अच्छे और सच्चे लोकतंत्र की धारणा से संचालित होनेवाले शासनने तुरंत उक्त अविश्वास को समाप्त करनें की प्रक्रिया को क्रियान्वित करना चाहिए |
मध्यप्रदेश सहित भारत के हर राज्य में नागरिकों व शासन के मध्य परस्पर अविश्वास की स्थिती बनी है, जो अब एक राष्ट्रीय समस्या है । इस समस्या को दूर करनें के लिए सार्वजनिक क्षेत्रो में शासन और नागरीकोने पारदर्शी व्यवस्थाये व पारदर्शी व्यवहार स्थापित करनें पर उपरोक्त समस्या का निदान होगा।
--------- समस्या निदान का उपाय निम्नानुसार है. ----------
" विशेष रूप से भा.ज.पा. सरकारे गोपनीयता न रखकर सभी कार्यालयो के प्रतिदिनके क्रियाकलाप के सारांश,सभी आदेश / निर्देश और कार्यालयीन रोकडबही के प्रतिदिन करेखांकितअभिलेख के पृष्ठ को प्रत्येक दिन सूचना पटल पर चस्पाये व चस्पाये गये हर कागज की प्रतिलिपी एक सप्ताह के अंदर वेबसाईट पर अपलोड करना अनिवार्य और बंधनकारी करे तो, निश्चित ही कोई समस्या नही रहेगी।"
शासन और नागरिक उपरोक्त समस्या निदान को
सहज व्यवहार में ला सकते है ।
अतएव यह पुन: आग्रह है कि उक्त विषय और व्यावहारिकता को म.प्र. भा.ज.पा. स्थापित करे
इस हेतु इसे 'भा.ज.पा. के चुनाव घोषणा-पत्र' में स्थान दिया जावे |
शुभकामना एवं धन्यवाद सहित,
राष्ट्रहित चिन्तक,
---- चंद्रकांत वाजपेयी ( जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता )
औरंगाबाद. ( महाराष्ट्र ) ईमेल :-- chandrakantvjp@gmail.com
---- चंद्रकांत वाजपेयी ( जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता )
औरंगाबाद. ( महाराष्ट्र ) ईमेल :-- chandrakantvjp@gmail.com
No comments:
Post a Comment